Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hair care: बालों को कलर करने के लिए केमिकल नहीं, चुनें वीगन हेयर डाई जो है हर तरह से फायदेमंद

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 24 Mar 2022 08:15 AM (IST)

    Hair care कम उम्र में बालों के सफेद होने की समस्या से परेशान हैं तो उन्हें कलर करने के लिए केमिकल युक्त डाई चुनना और कई समस्याओं की वजह बन सकता है। ऐसे में वीगन हेयर डाई रहेगा हर तरह से बेस्ट। जानें इसके फायदे

    Hero Image
    Hair Care: जानें वीगन हेयर डाई और इसके फायदे

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क, Hair Care: उम्र बढ़ने के साथ बालों का सफेद होना लाजमी है लेकिन कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या के पीछे खराब लाइफस्टाइल और हेयर केयर की गलतियां जिम्मेदार हो सकती हैं। सफेद बालों को छिपाने के लिए ज्यादातर लोग कलर का सहारा लेते हैं जो केमिकल से भरे होते हैं। बेशक ये बालों को काला तो कर देते हैं लेकिन साथ ही कई तरह के नुकसान भी पहुंचाते हैं। ऐसे में आपको वीगन हेयर डाई ट्राय करना चाहिए। जो बालों के लिए हर तरह से फायदेमंद हैं। आइए जानते हैं कैसे...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है वीगन हेयर डाई

    यह बालों के लिए एक हर्बल ट्रीटमेंट है जो पूरी तरह से केमिकल फ्री होता है। इससे बाल आसानी से कलर भी हो जाते हैं और उन्हें किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचता। इन्हें बनाने के लिए चुकंदर, गाज जैसे सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे बालों के साथ स्कैल्प से जुड़ी परेशानियों भी नहीं होती।

    1. डैमेजिंग से बचाता है

    सामान्य हेयर डाई केमिकल से बने होते हैं। जिसके इस्तेमाल से बाल बहुत ज्यादा रूखे और कमजोर टूटने लगते हैं लेकिन वीगन हेयर डाई के साथ ये समस्या नहीं होती क्योंकि इसमें पैराबीन्स, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और अमोनिया जैसे केमिकल्स होते हैं जो बालों को डैमेज होने से बचाते हैं।

    2. बालों में नमी रखता है बरकरार

    वीगन हेयर डाई में ऐसे ऑयल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो बालों की ग्रोथ को फिर से बढ़ाने के साथ ही उसे मॉयस्चराइज भी करते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है। वो ज्यादा चमकदार और मुलायम नजर आते हैं।

    3. स्कैल्प की समस्या करता है दूर

    डैंड्रफ हो, एक्जिमा या फिर सोरायसिस हर तरह की प्रॉब्लम दूर करता है वीगन हेयर प्रोडक्ट। इसमें बनानेे में इस्तेमाल  नेचुरल तत्व इस तरह की समस्याओं को उत्पन्न ही नहीं होने देते। जिससे बालों की ग्रोथ भी अच्छी होने लगती है।

    4. स्किन फ्रेंडली है यह डाई

    नॉर्मल हेयर डाई में नट या सोया हो सकता है, जो त्वचा पर नकारात्मक प्रतिक्रिया जैसे- जलन, लालिमा, सूजन और खुजली की वजह बन सकता है। अगर आपको किसी खास पौधे या सब्जी से एलर्जी नहीं तो वीगन हेयर डाई आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं।   

    Pic credit- Freepik