Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hair Care Mistakes: बाल धोने के बाद न लपेटें टॉवल से, होते हैं कई सारे नुकसान

    Hair Care Mistakes गीले बालों को सुखाने के लिए ज्यादातर महिलाएं उसे टॉवेल से लपेट लेती हैं इससे बाल सूख तो जाते हैं लेकिन ये बालों की हेल्थ के लिए बिल्कुल सही तरीका नहीं होता। आइए जान लेते हैं इससे होने वाले नुकसान।

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Fri, 31 Mar 2023 08:22 AM (IST)
    Hero Image
    Hair Care Mistakes: गीले बालों में टॉवेल लपेटने के नुकसान

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hair Care Mistakes: बाल धोने के बाद क्या आपको भी उसे सुलझाने में होती है बहुत ज्यादा प्रॉब्लम? हर दो महीने में बाल हो जाते हैं दोमुंहे? या फिर बालों का टूटना-गिरना हर मौसम में रहता है जारी? तो इसके लिए कई समस्याएं जिम्मेदार हो सकती हैं, जिसमें से एक है बालों को सुखाने के लिए टॉवेल लपेटना। सुनकर हैरान हो गए ना...तो ये बिल्कुल सच है। वैसे अक्सर ऐसा महिलाएं ही करती हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से बालों को जल्दी और नेचुरली सुखाया जा सकता है, लेकिन ये भी सही तरीका नहीं है उन्हें सुखाने का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीले बालों पर तौलिया लपेटने के कई नुकसान होते हैं। हेयर केयर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बाल धोने के बाद बालों पर तौलिया लपेटना एक बैड हैबिट साबित हो सकती है। इसके बजाय गीले बालों पर टॉवेल से हल्का प्रेश करें जिससे एक्स्ट्रा पानी टॉवेल एब्जॉर्ब कर लें। लेकिन कई बार इससे पूरा पानी नहीं एब्जॉर्ब हो पाता और टॉवेल न लपेटने पर ये पानी पूरे कपड़े को भीगा देता है...ये होती है दूसरी समस्या। तो इसका समाधान है कि आप कंधे पर कोई सूखा टॉवेल रख लें इससे पानी भी एब्जॉर्ब होता रहेगा और बालों को भी कोई नुकसान नहीं होगा। वैसे किस तरह का नुकसान होता है गीले बालों में टॉवेल लपेटने से, आइए जान लेते हैं इस बारे में।

    बाल धोने के बाद तौलिया लपेटने के नुकसान

    - गीले बालों पर तौलिया लपेटने से सिर काफी देर तक गीला ही रहता है जिससे डैंड्रफ की प्रॉब्लम हो सकती है। 

    - गीले बालों में तौलिया लपेटने से स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन का खतरा भी हो सकता है। 

    - ऐसा करने से हेयरफॉल की समस्या भी हो सकती है। 

    - गीले बालों पर तौलिया टाइट बांधने से बालों की जड़ें कमजोर होने लगती है। बाल और तेजी से टूटने लगते हैं।

    - गीले बालों में तौलिया लपेटने से बालों में ड्रायनेस की समस्या भी बढ़ जाती है। उनकी चमक खत्म होते जाती है।

    Pic credit- freepik