Swara Bhasker: शरारा सेट से लेकर वेल्टवेट सूट तक, स्वरा भास्कर से लें वेडिंग आउटफिट आइडिया
Swara Bhasker स्वरा की प्री-वेडिंग और वेडिंग से लेकर रिसेप्शन पार्टी तक सभी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। चलिए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के आउटफिट्स पर जिन्हें आप भी अपने लिए ट्राई कर सकती हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Swara Bhasker: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके राजनेता पति फहद अहमद ने शादी के बंधन में बंधने के बाद गुरुवार को दिल्ली में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी दी, जिसमें मनोरंजन और राजनीतिक जगत के मशहूर शिरकत करते नजर आए। पार्टी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन से लेकर शशि थरूर सहित कई हाई-प्रोफाइल मेहमानों की उपस्थिति देखी गई। स्वरा की प्री-वेडिंग और वेडिंग से लेकर रिसेप्शन पार्टी तक सभी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। चलिए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के आउटफिट्स पर जिन्हें आप भी अपने लिए ट्राई कर सकती हैं।
स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी के फहद अहमद ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी। हाल ही में, इस जोड़े ने हल्दी, मेहंदी और संगीत सहित कई विवाह समारोहों की मेजबानी की, जिसमें उनके खास ने भाग लिया। अब सबसे स्वरा के हल्दी आउटफिट पर नजर डालते हैं।
स्वरा की हल्दी
स्वरा ने अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए एक सफेद रंग के कढ़ाईदार शरारा सूट क चुना, जिसे उन्होंने कलरफुल बंधेज दुपट्टे के साथ स्टाइल किया। बालों का लो बन बनाकर उसे पीले फूलों के साथ एक्सेसराइज किया। स्वरा ने हल्दी फंक्शन के लिए छोटा सा मांगटीका और कान में झुमके कैरी किए।
संगीत नाइट
संगीत सेरेमनी के दिन स्वरा किसी साउथ इंडियन ब्राइड के रूप में सजी दिखाई दीं। उन्होंने लाल रंग की बनारसी सिल्क साड़ी के साथ कानों में ईयरिंग्स, माथा पट्टी और नाक में छोटी नथ को पहन रखा है। बालों में सफेद मोंगरे के गजरे को सजाकर स्वरा काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
मेहंदी फंक्शन
एक्ट्रेस ने मेहंदी सेरेमनी के लिए किसी लहंगे और गाउन को छोड़ नारंगी रंग के सलवार सूट को चुना। गोटा पट्टी वर्क से भरे इस सूट को स्वरा ने झुमका, मांगटीका, हेवी रिंग और बालों में गजरे के साथ स्टाइल किया है।
कव्वाली नाइट
स्वरा भास्कर ने अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी में एक कव्वाली नाइट का भी आयोजन किया, जिसमें वो काले रंग के वेलवेट सलवार सूट में नजर आ रही हैं। इस आउटफिट को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने काफी एंटीक ज्वेलरी को चुना है। हेवी झुमका, मांगटीका और रिंग के साथ पासा पहन रखा है, जिससे उनका कव्वाली लुक काफी खूबसूरत दिख रहा है।
रिसेप्शन पार्टी
इसी के साथ गुरुवार की रात, उन्होंने एक भव्य रिसेप्शन पार्टी की मेजबानी की, जिसके लिए कपल ने अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट को चुना। जहां स्वरा ने भारी कढ़ाई वाला लहंगा पहना, वहीं फहाद ने शेरवानी सेट चुना। स्लीवलेस चोली, लहंगा स्कर्ट और दुपट्टा को उन्होंने कुंदन और मोती के चोकोर नेकलेस, मैचिंग झुमकी, मांग टीका, हेवी कंगन, एक सिंगल-थ्रेड मंगलसूत्र के साथ स्टाइल किया। बालों को स्वरा ने सेंटर-पार्ट कर खुला छोड़ दिया, स्मोकी आई शैडो, कोहल-लाइन्ड आइज़, ग्लॉसी न्यूड लिप शेड, लैशेज पर मस्कारा, के साथ ब्रॉन्ज़र, शार्प कॉन्टूरिंग के साथ अपना लुक पूरा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।