ऑफिस के लिए रेडी होते वक्त फॉलो करें ये टिप्स, जो आपकी पर्सनैलिटी को दिखाएंगे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव
ऑफिस के लिए रेडी होते वक्त कई सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। क्या पहनें जो कंफर्टेबल भी हो और सोबर भी लगे। ऐसे में रोजाना ये डिसाइड करना किसी चैलेंज से कम नहीं होता। तो आज हम इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने वाले टिप्स के बारे में जानेंगे।

ऑफिस के लिए ड्रेस कोड की बात सुनकर भले ही आपको अजीब लगता होगा लेकिन ये कई मायनों में प्रॉब्लम सॉल्विंग का काम करते हैं। रोजाना सुबह तैयार होने में आपको अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करना पड़ता। लेकिन वहीं दूसरी ओर ड्रेस कोड न होने से आप अपने मन मुताबिक कपड़े पहन सकती हैं। जो आज हम यहां ऑफिस के लिए रेडी होते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके लिए कुछ जरूरी टिप्स जानेंगे।
-रोज़ाना कपडे डिसाइड करने के झंझट से बचने का सिंपल तरीका है कि हर दिन के लिए कोई कलर या थीम रख लें। छुट्टी वाले दिन बैठकर हफ्ते भर के लिए क्या पहनना है ये तय कर लें।
- सिर्फ कपडे ही नहीं, फुटवेयर और एक्सेसरीज का भी चुनाव प्रोफेशन के हिसाब से होना चाहिए।
- मैनेजमेंट फील्ड में काम करने वालों को खासतौर से फॉर्मल्स ही पहनने चाहिए। बहुत तामझाम वाली ज्यूलरी की जगह सिंपल घड़ी से लुक को पूरा करें।
- क्रिएटिव फील्ड वाले कपड़ों से लेकर जूलरी तक में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट आजमा सकते हैं। हालांकि आउटफिट का कंफर्टेबल होना भी जरूरी है क्योंकि इससे फ्री होकर आप काम कर सकते हैं। एक्सेसरीज और फुटवेयर्स में भी प्रयोग कर सकती हैं।
- ज्यादातर जो फील्ड में काम करते हैं उन्हें फुल स्लीव्स वाले आउटफिट्स कैरी करने चाहिए, जिससे धूप, धूल और पॉल्यूशन से बचाव हो सके।
- मशीनरी ऑपरेट करने वालों के लिए ढीले-ढाले कपडे पहनने चाहिए, जिससे काम करना आसान हो।
- टीचिंग और बैंकिंग प्रोफेशनल्स पर साडी और सूट जैसे आउटफिट्स फबते हैं।
- फुटवेयर सेलेक्शन में हमेशा अपने कंफर्ट का ध्यान रखें।
- मौसम के हिसाब से वॉर्डरोब में बदलाव करती रहें। फैशन का मतलब ही है जो आपकी पर्सनैलिटी पर जंचे और उसमें आप कंफर्टेबल रहें।
- अपने ऑफिस के माहौल, अपनी उम्र व पद को ध्यान में रखते हुए ही अपनी वॉर्डरोब व्यवस्थित करें।
Pic credit- unsplash
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।