Hair Spa at Home: बिना पार्लर जाए घर पर ही पाएं सॉफ्ट और शाइनी बाल, इस नेचुरल क्रीम से करें हेयर स्पा
Hair Spa at Home बिगड़ती लाइफस्टाइल और प्रदूषण की वजह से इन दिनों बालों से जुड़ी कई समस्याएं आम हो चुकी हैं। अगर आप भी इन समस्याओं से निजात पाने के लिए पार्लर जाकर हेयर स्पा करती हैं तो हम आपको बताएंगे घर पर स्पा करने का तरीका-

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hair Spa at Home: धूप-धूल और मिट्टी की वजह से इन दिनों हमारे बाल लगातार खराब होते जा रहे हैं। ऐसे में बालों से जुड़ी कई समस्याएं हमारी खूबसूरती छीन रही हैं। लंबे-घने और खूबसूरत बाल हर किसी भी ख्वाहिश होती है। लेकिन गिरते,झड़ते और टूटते बालों की वजह से आजकल लड़का हो या लड़की हर कोई परेशान है। ऐसे में अपने बालों की सुंदरता वापस पाने के लिए लोग अक्सर पार्लर में हेयर स्पा कराते हैं। बालों की सही देखभाल के लिए हेयर स्पा एक बढ़िया विकल्प है, लेकिन कई बार यह हमारे बजट पर भारी पड़ जाता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे एक ऐसा किफायती तरीका, जिसकी मदद से आप घर पर ही हेयर स्पा करा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।
हेयर स्पा क्रीम के लिए सामग्री
- आधा केला
- एक अंडा
- एक कप दही
- दो चम्मच नारियल का तेल
हेयर स्पा क्रीम बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बर्तन में आधा केला, शहद, अंडा और एक कप दही डालें।
- अब इन सभी सामग्रियों को मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें।
- इसके बाद तैयार पेस्ट एक बाउल में निकालें।
- अब इसमें दो चम्मच नारियल का तेल डालें। तैयार है होममेड हेयर स्पा क्रीम।
हेयर स्पा क्रीम लगाने का तरीका
- सबसे पहले बालों को सुलझाकर इसमें तेल लगाकर करीब 15 से 20 मिनट तक बालों की मसाज करें।
- इसके बाद अपने बालों को स्टीम दें। आप गर्म पानी और टॉवल की मदद से घर पर ही स्टीम ले सकते हैं।
- इसके बाद गर्म टॉवल से अपने सिर को कवर करने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- बालों को स्टीम करने के बाद अब अपने बालों को धो लें। आप इसके लिए कोई माइल्ड शैंपू इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसके बाद तैयार हेयर स्पा क्रीम को अपने बालों और पूरे सिर पर अच्छे से लगाएं।
- अब इस मास्क को लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के गर्म पानी से बालों को धो लें।
हेयर स्पा के दौरान इन बातों का ध्यान रखें
- हेयर स्पा से पहले बालों में तेल लगाते वक्त हल्के हाथ से मालिश करें।
- स्टीम लेने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें।
- स्टीम लेते समय पानी का तापमान का ध्यान रखें।
- क्रीम लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।