Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्दन को रिंकल्स फ्री बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये असरदार टिप्स

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 08:04 AM (IST)

    बढ़ती उम्र का प्रभाव सिर्फ चेहरे हाथों तक ही सीमित नहीं रहता बल्कि इसका असर आपकी गर्दन पर भी नजर आने लगता है तो इससे बचने और दूर करने के लिए यहां दिए गए टिप्स आ सकते हैं बेहद काम।

    Hero Image
    नेक मसाज करती हुई एक खूबसूरत महिला

    चेहरा खूबसूरत होने के साथ ही गर्दन भी आकर्षक दिखनी चाहिए, तभी लुक कंप्लीट दिखता है। बढ़ती उम्र का असर सिर्फ चेहरे तक ही सीमित नहीं रहता यह गर्दन पर भी नजर आता है तो इसे कम करने के लिए यहां बताए गए टिप्स करें फॉलो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. एक्सफोलिएशन है जरूरी

    एक्सफोलिएशन सिर्फ एक ही हिस्से के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी बॉडी के लिए जरूरी है। एक्सफोलिएशन की मदद से गर्दन की डेड स्किन से गंदगी हटाने में मदद मिलती है। ऐसा करने से गर्दन की रंगत निखर जाती है। आप चाहें तो घर पर भी एक्सफोलिएशन मास्क बनाकर लगा सकती हैं। इसे 2-3 मिनट और सप्ताह में दो बार करें। उसके बाद त्वचा के अनुसार मॉयस्चराइजर अप्लाई करें।

    2. एंटी-एजिंग सीरम लगाएं

    झुर्रियों को कम करने के लिए रात को सोने से पहले एंटी-एजिंग सीरम का इस्तेमाल करें। रात के समय गर्दन पर सीरम से मसाज करें। रेटिनॉल, विटमिन-सी या नियासिनगाइड अच्छे एंटी-एजिंग सीरम हैं, जो रातों-रात आपकी गर्दन पर त्वचा की मरम्मत और कायाकल्प करने में मदद कर सकते हैं। रात में मालिश करने से यह सुनिश्चित हो जाता है कि कोई भी प्रोडक्ट अच्छी तरह अवशोषित हुआ है। अपनी नाइट केयर रूटीन में गर्दन की मालिश को शामिल करें। इसको लगाकर आप भी गर्दन की त्वचा को रिंकल-फ्री बना सकती हैं।

    3. सनस्क्रीन की न करें अनदेखी

    सनस्क्रीन को न सिर्फ चेहरे पर, बल्कि गर्दन पर भी लगाएं। हमेशा एसपीएफ30 का सनस्क्रीन ही खरीदें। इससे झुर्रियां, टैनिंग, सन स्पॉट दूर रहते हैं। इसे गर्दन के सामने और पीछे की ओर जरूर लगाएं।

    4. नेक मसाज करें

    गर्दन की मसाज को जरूर रूटीन में शामिल करें। हफ्ते में दो से तीन बार अपनी गर्दन पर तेल की मालिश जरूर करें। कैमोमाइल, नारियल और बादाम तेल से ही मालिश करें। तेल लगाने के बाद हाथों से ऊपर की तरफ मालिश करें, इससे आपकी गर्दन मुलायम और हाइड्रेट रहेगी। अगर धूप की वजह से गर्दन काली पड़ गई है, तो पुदीने का तेल उसका रंग साफ करने में मदद करता है। इस तेल से अपने गर्दन की मालिश करें, क्योंकि यह नसों को आराम देता है।

    Pic credit- freepik