Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Festival Skin Care: फेस्टिवल पर चाहिए दमकती त्वचा, तो अभी से शुरू कर दें इसकी तैयारी

    Festival Skin Care दिवाली पर अगर आप चाहती हैं सबसे सुंदर दिखना तो इसके लिए कैसा मेकअप करें इससे कहीं ज्यादा जरूरी है सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना तो आज हम इस लेख में इसी के बारे में जानेंगे।

    By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    Festival Skin Care: फेस्टिवल पर चेहरा चमकाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Festival Skin Care: फेस्टिव सीजन में स्किन को आम दिनों की तुलना में थोड़ी ज्यादा केयर चाहिए होती है। एक के बाद एक आने वाले इन फेस्टिवल्स में रोजाना मेकअप भी करने की वजह से स्किन डैमेज हो सकती है। जिससे बचाने के लिए सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करें। स्किन केयर के बहुत ही बेसिक टिप्स को अपनाकर आप फेस्टिवल के लिए हो सकती हैं तैयार। तो दो से तीन दिन बाकी हैं अभी दिवाली में, तो अभी से शुरू कर दें इसकी तैयारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. फेस वॉश एंड मॉयस्चराइज़

    सुबह ही नहीं, रात को सोने से पहले भी फेसवॉश करें। अगर मेकअप किया हुआ है तब तो ये और भी ज्यादा जरूरी है। इसके बाद चेहरे को मॉयस्चराइज करना न भूलें। 

    2. डीप क्लीन

    मेकअप के बाद स्किन की डीप क्लीनिंग बहुत जरूरी होती है। जिसके लिए सीटीएम रूटीन फॉलो करें यानि क्लेंजिग, टोनिंग फिर मॉयस्चराइजिंग। धूप और पॉल्यूशन से हुए डैमेज से स्किन को बचाने के लिए फेस पैक का भी इस्तेमाल करें। 

    3. विटामिन ई

    विटामिन ई स्किन के लिए बहुत ही जरूरी है। जो स्किन रैशेज के साथ ही असमय बुढ़ापे के असर को भी कम करता है। विटामिन ई लगाने के लिए 2 बूंद विटामिन ई सीरम किसी ऑयल जैसे नारियल तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्की मसाज कर लें।

    4. अवॉयड मेकअप

    फेस्टिवल के दिन दमकती हुई स्किन चाहिए, तो उससे एक दो पहले मेकअप से थोड़ा ब्रेक लें। मेकअप से ब्रेक लेने से स्किन पर अगर पिंपल हैं तो वो दूर हो सकते हैं।

    5. सनस्क्रीन

    स्किन केयर रूटीन में सनस्क्रीन को खासतौर से इस्तेमाल करें। सनबर्न से होने वाले स्किन डैमेज से स्किन डल और डार्क लगने लगती है। 

    6. स्टीम

    स्किन की गहराई से सफाई के लिए उसे स्टीम भी करें। स्टीम के बाद ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाते हैं। साथ ही पोर्स खुलने के बाद स्किन को साफ करना भी आसान हो जाता है।

    7. एक्सफोलिएट

    स्किन को फेस्टिवल रेडी करने के लिए एक्सफोलिएट करना भी बहुत जरूरी है। एक्सफोलिएट करने से पोर्स साफ होते हैं, जिससे स्किन साफ-सुथरी और दमकने लगेगी।

    Pic credit- freepik