Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fashion Tips: बदलते मौसम में शादी हो या पिकनिक, सबसे अलग और खास नजर आने के लिए ट्राय करें ये टिप्स

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 08:34 AM (IST)

    Fashion Tips खुशनुमा मौसम में फैशनेबल दिखने के लिए वॉर्डरोब में मौजूद कलरफुल आउटफिट्स को नए स्टाइल में कैरी करें और दिखें सबसे अलग-सबसे खास। तो यहां जानें किस मौके पर क्या पहनें परफेक्ट लुक पाने के लिए।

    Hero Image
    Fashion Tips: बदलते मौसम के लिए फैशन टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Fashion Tips: ठिठुरन भरे दिन बीतते ही जैसे ही धूप पसरने लगती है, मन खुशनुमा एहसास से भर जाता है। सर्दियों के मोटे-गर्म कपड़ों को किनारे कर मन कुछ अलग पहनना चाहता है। ऐसे में फैशनेबल दिखने के लिए कुछ लोग हैं, जो घंटों मैगजीन के पन्ने पलटते हैं, सेलेब्रिटीज की फोटोज़ देखते हैं और कुछ हैं जो आंखें बंद कर इंस्टा पर नामी फैशन डिज़ाइनर्स को फॉलो करते हैं। आपको इसमें से कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। थोड़ा सा एक्सपेरिमेंटल बनिए और अपने वार्डरोब में मौजूद कलरफुल आउटफिट्स को नए अंदाज में कैरी करिए। तो आज के इस लेख में हम ऐसे ही कुछ एक्सपेरिमेंट के बारे में जानने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. आउटडोर पिकनिक में कोई कुछ भी कहे, लेकिन आपको लगता है कि हवा में अभी भी थोड़ी ठंडक है, तो कलरफुल कुर्ते पर राजस्थानी मिरर वर्क का हल्का जैकेट पहनें। मिरर जैकेट आपको अलग दिखाएगी। रंग-बिरंगे थाई लेंथ कुर्ते के साथ धोती-सलवार एकदम नया दिखाएगा। ब्लू जींस के साथ बूट्स और उस पर गहरे हरे रंग का टॉप फ्रेश लुक देगा। लुक कंप्लीट करना हो, तो बालों को कर्ल करें और हैवी ईयररिंग्स पहनें।

    2. थोड़ा अलग हटकर सोचने वाले कई बार अपने सोच को अपने पहनावे से एक्सप्रेस कर देते हैं, जैसे- गहरे और चटख रंग आपको आत्मविश्वासी बनाते हैं। गहरे रंग यानी ब्लू या मेजेंटा में लॉन्ग स्कर्ट खूब फबते हैं। पीले या पर्पल रंग की कॉलर शर्ट को जींस या ट्राउजर के साथ पेयर करें। थोड़ा बेपरवाह दिखना चाहें, तो स्पैगिटी टॉप के साथ ओपन शर्ट पहनें। कलरफुल ओपन शर्ट के साथ स्कर्ट या जींस पहनें मतलब आप ऐसे और भी कॉम्बीनेशन ट्राय कर सकती हैं।

    3. शादी या फैमिली फंक्शन में लाल सैटिन गाउन पर गहरे लाल रंग का फुल लेंथ सीक्वेंस वर्क श्रग कैरी कीजिए। देखने में ही लगेगा कि यह शानदार डिजाइनर वेयर है। आखिर यह कहने में किसे अच्छा नहीं लगता कि इसे खासतौर पर डिज़ाइन कराया है। लुक थोड़ा हैवी दिखाना हो, तो कुंदन की ज्लूरी कैरी करें। गले में लंबा हार पहनें, तो कान में सिर्फ टॉप्स डालें और चाहें तो सिर पर क्रिस्टल बैंड भी पहन सकती हैं।

    4. लाल की तरह पीला रंग भी माहौल में अलग दिखता है। प्लेन येलो पलाजो पर पीले रंग की ही प्रिंटेड कुर्ती पहनें। कुर्ती की बलून स्लीव स्टाइल को जरा अलग कर देगी। नेकलाइन पर सिल्वर वर्क थोड़ा हैवी बनाएगा। गले में चेन और हैंगिंग ईयररिंगस इसे परफेक्ट लुक देंगे।

    बस याद रखिए जो पहनिए उसमें कॉन्फिडेंट रहें। हर एक लुक में नजर आएंगी खूबसूरत।

    Pic credit- Pinterest