Fashion Tips: सर्दियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो अलग-अलग आउटफिट्स के साथ ऐसे कैरी करें ओवरकोट
सर्दियों में मौसम में ठंड से बचने के साथ ही स्टाइलिश दिखना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में आप ओवर कोट को अलग-अलग आउटफिट्स के साथ कैरी कर न सिर्फ फैशनबल नजर आएंगी बल्कि ठंड से भी बच पाएंगी।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Fashion Tips: सर्दी की शुरुआत से साथ ही हमारी लाइफस्टाइल में भी काफी बदलाव होने लगते हैं। ठंड का यह सीजन हमारे खानपान से लेकर पहनावे तक सभी को बदलकर रख देता है। इस मौसम में लोग अपने खाने और पहनने का चुनाव ठंड को ध्यान में रखकर ही करते हैं। ऐसे में ठंड से बचाव के साथ ही खुद को स्टाइलिश दिखाना भी काफी जरूरी होता है। सर्दियों में अक्सर अलग-अलग आउटफिट्स के साथ विंटर वियर का चुनाव करने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में कई बार सही परिधान के साथ सही विंटर वियर चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी सर्दियों में मौसम में इस तरह की परेशानियां फेस कर रही हैं, तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एक ओवरकोट को अलग-अलग परिधानों के साथ पेयर कर स्टाइलिश लुक पा सकते हैं।
पैंट विथ ओवर कोट
सर्दियों में मौसम में अगर आप पैंट के साथ स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं,ओवर कोट के साथ पैंट पहन सकती हैं। ब्रालेट टॉप और फ्लेयर्ड पैंट के ओवर कोट आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा। ठंड के मौसम में दोस्तों के साथ इस आउटफिट को कैरी कर आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
स्कर्ट विथ ओवर कोट
सर्दी के सीजन में अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो पेंसिल लैदर स्कर्ट के साथ ओवर कोट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ नेट टॉप, हाई नेक टाॅप या क्राॅप टाॅप आपको परफेक्ट लुक देगा। इस आउटफिट के लिए आप डार्क रंग के ओवर कोट का चयन कर सकती हैं।
साड़ी विथ ओवर कोट
अक्सर सर्दियों में महिलाएं साड़ी पहनने से कतराती हैं। दरअसल, साड़ी के साथ किसी विंटर वियर को पेयर करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में स्टाइलिश लुक की चाहत में महिलाएं ठंड में साड़ी का चुनाव कम ही करती हैं। लेकिन अगर आप ठंड में भी साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इसे ओवर कोट के साथ कैरी कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
जींस विथ ओवर कोट
जींस एक ऐसा आउटफिट है, जिसे आप किसी के साथ भी कहीं पर भी कैरी कर सकती हैं। ठंड के मौसम में अगर आप सर्दी से बचने के साथ ही स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो आप डेनिम जींस और क्रॉप टाॅप के साथ ओवरकोट पहन सकती हैं। आप चाहें तो डेनिम ओवरकोट भी कैरी कर सकती हैं।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।