Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acne Tips: बार-बार चेहरे पर हो जाते हैं मुंहासे, तो तरबूज दिलाएगा इससे राहत

    Acne Tips गर्मी में स्किन से जुड़ी तमाम दिक्कतों में से एक एक्ने है जिससे राहत पाने के लिए अगर आप तमाम उपाय कर के देख चुके हैं और फिर भी कोई फायदा नहीं मिल रहा तो परेशान न हों। यहां से लें टिप्स।

    By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Thu, 13 Apr 2023 09:04 AM (IST)
    Hero Image
    तरबूज दिलाएगा मुंहासों से राहत, बस ऐसे करें इस्तेमाल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Acne Tips: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान कई लोग अलग-अलग समस्याओं से जूझते देखे जाते हैं। सेहत से लेकर त्वचा तक हर चीज का खास ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में एक समस्या, जो सामान्य रूप से देखने को मिलती है, वो है एक्ने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में स्किन से जुड़ी तमाम दिक्कतों में से एक एक्ने है, जिससे राहत पाने के लिए अगर आप तमाम उपाय कर के देख चुके हैं और फिर भी कोई फायदा नहीं मिल रहा तो परेशान न हों। गर्मी की इस समस्या का इलाज गर्मी के ही फल में छिपा है। तरबूज इस मौसम के सबसे पसंदीदा फलों में से एक है, जिसके पास स्वाद भी है गुण भी। इसका इस्तेमाल घर पर ही रिफ्रेशिंग एंटी-एक्ने फेस मास्क बनाने के लिए किया जा सकता है, जिससे आपका चेहरा दमक उठेगा। चलिए जानते हैं तरबूज की मदद से कुछ DIY फेस मास्क बनाने के टिप्स।

    मुंहासों से निपटने के लिए तरबूज फेस मास्क

    इस पौष्टिक फल का उपयोग त्वचा को शांत करने के लिए किया जा सकता है।

    1. दही और शहद के साथ तरबूज

    मसले हुए तरबूज को दही और शहद के साथ मिलाकर पेस्ट को चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए छोड़ देना फायदेमंद हो सकता है। शहद और तरबूज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सूजन को कम कर सकते हैं, जबकि दही त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकता है।

    2. तरबूज और टमाटर

    तरबूज और टमाटर के गूदे का मिश्रण बनाकर इसका इस्तेमाल ऑइली स्किन को मुलायम बनाने के लिए किया जा सकता है। तरबूज में मैलिक एसिड और टमाटर में लाइकोपीन प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में काम करते हैं, जो त्वचा को आराम देते हैं।

    3. तरबूज और केला

    आप तरबूज के रस और मैश किए हुए केले के मिश्रण को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा सकते हैं, क्योंकि इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों को कम करने में मदद कर सकते हैं।

    तरबूज के सफेद छिलके का इस्तेमाल चिड़चिड़ी त्वचा को शांत करने के लिए भी किया जा सकता है। बस फलों की पतली-पतली स्लाइस को फ्रीज करके चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं। यह हाइड्रेशन प्रदान करेगा और आपकी त्वचा को भी शांत करेगा।

    टिप- कोशिश करें कि तरबूज के साथ नींबू और स्क्रबिंग एजेंट जैसी सामग्री का उपयोग न करें। क्योंकि नींबू एक शक्तिशाली एसिडिक एजेंट है, जिसमें लैक्टिक एसिड होता है। वहीं तरबूज में मैलिक एसिड होता है, जो एक्सफोलिएंट का काम भी करता है। इसलिए दो एसिडिक एजेंट्स के मिश्रण से आपकी त्वचा ड्राई, रेडनेस और छिल सकती है। सेंसिटिव स्किन के लिए तो यह विशेष रूप से बुरा है।

    इसके अलावा, तरबूज के फेस पैक के साथ चीनी और पिसे हुए अखरोट के छिलकों जैसे कठोर स्क्रबिंग एजेंटों को नहीं मिलाना चाहिए। तरबूज के बीज पहले से ही एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करते हैं। ऐसे में इनका उपयोग करने की वजह से आपकी त्वचा को ड्राइनेस, जलन और पैचेस जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। कोई भी घरेलू उपाय आजमाने से पहले त्वचा स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें या फिर पैच टेस्ट करें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic Credit: Freepik