Face Mask for Blackheads: ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने में किचन में रखी ये चीज़ें हैं बेहद असरदार, ऐसे करें इनका इस्तेमाल
Face Mask for Blackheads नेचुरल इंग्रेडिएंट्स प्योर सेफ और बेस्ट होते हैं ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए। सबसे अच्छी बात कि ये आपके किचन में आसानी से मिल जाते हैं। तो ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने में क्या चीज़ें कर सकती हैं आपकी मदद जान लें यहां।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Face Mask for Blackheads: चेहरे पर ब्लैकहेड्स अलग ही तरह का तनाव देने का काम करते हैं। वैसे तो इसे दूर करने के लिए कई तरीके के ट्रीटमेंट्स अवेलेबल हैं लेकिन अगर आप सस्ते और असरदार ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं, तो किचन में मौजूद ये चीज़ें साबित हो सकती हैं इसमें फायदेमंद। जो पूरी तरह से नेचुरल हैं और बेहद असरदार भी।
टमाटर मास्क
टमाटर विटामिन सी, विटामिन ए और सिट्रिक एसिड से भरपूर होता है। टमाटर में मौजूद एसिड चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल कम करता है वहीं विटामिन स्किन को नौरिश करने का काम करता है।
ऐसे बनाएं फेस पैक
- मीडियम साइज टमाटर लेकर इसे अच्छी तरह मैश कर लें।
- अब इसे अपने पूरे चेहरे या फिर ब्लैकहेड्स पर लगाएं और हल्के हाथों से 2 मिनट तक रब करें।
- 15 मिनट लगाकर रखें फिर ठंडे पानी से धो लें।
ग्रीन टी मास्क
फाइटोन्यूट्रिेएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ग्रीन टी ब्लैक हेड्स हटाने में बेहद कारगर है। इसके अलावा ये स्किन को मॉयस्चराइज भी करता है।
ऐसे बनाएं फेस पैक
- ग्रीन टी को एक घंटे या 45 मिनट के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें।
- इसके बाद इस पानी को छान लें और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
- इस ठंडे पानी में कॉटन बॉल डुबोएं और इसे ब्लैकहेड्स पर लगाकर 20 मिनट रहने दें।
- चेहरा धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
एग मास्क
अंडे का सफेद हिस्सा पोर्स को टाइट करने में बहुत ही असरदार होता है। ये न सिर्फ ब्लैकहेड्स रिमव करता है बल्कि फ्यूचर में भी ब्लैकहेड्स होने की संभावनाओं को कम करता है। इसके अलावा इसमें प्रोटीन और कई दूसरे तरह के मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो देते हैं आपको रिंकल्स फ्री स्किन।
ऐसे बनाएं फेस मास्क
- अंडे को तोड़कर इसका पीला हिस्सा अलग कर दें।
- इसे सफेद हिस्से को चेहरे और गर्दन पर लगाना है।
- इसके तीन लेयर चेहरे पर लगाने हैं लेकिन जब पहली लेयर सूख जाए तब दूसरी लगाएं और दूसरी सूखने के बाद तीसरी लगानी है इसका ध्यान रखें।
- लगभग 15 मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें।
- आप इस पैक को और ज्यादा असरदार बनाने के लिए 1/2 टीस्पून नींबू का रस और 1 टीस्पून शहद भी मिला सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।