Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंखों के शेप के अनुसार करें आईमेकअप, नजर आएंगी और भी ज्यादा खूबसूरत

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sat, 14 Mar 2020 08:00 AM (IST)

    चेहरे और लिप के साथ आंखों का मेकअप भी उतना ही जरूरी होता है। लेकिन खूबसूरत नजर आने के लिए आई शेप के अनुसार करें आई मेकअप। जानेंगे इसके बारे में... ...और पढ़ें

    Hero Image
    आंखों के शेप के अनुसार करें आईमेकअप, नजर आएंगी और भी ज्यादा खूबसूरत

    चेहरे की खूबसूरती में आंखों का रोल बेहद इंपॉर्टेंट होता है, इसलिए किसी भी पार्टी में जाते वक्त डीवाज बाकी मेकअप करें या न करें, पर आई मेकअप जरूर करती हैं। ऐसे में आपका ये मेकअप अगर आपकी आईज की शेप के अकॉर्डिंग नहीं होगा, तो आपका एफर्ट आपके लुक्स को बिगाड़ सकता है। आपकी आईशेप कैसे मेकअप को करती है प्रिपर, जानें यहां...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाइड सेट आईज

    जब आईज के इनर कॉर्नर नोज के ब्रिज से काफी दूर होते हैं, तो ऐसे शेप को वाइड सेट आईज कहते हैं। ऐसी आईज पर ऐसे मेकअप की नीड होती है, जो आपकी आंखों की दूरी को कम कर सके। आपको आंखों के इनर कॉर्नर में डार्क कलर का आईशैडो अप्लाई करना चाहिए और आउटर कॉर्नर पर लाइट कलर का आईशैडो यूज करना चाहिए। फिर ब्लैक या डार्क कलर के लाइनर को टियर डक्ट के पास से लगाएं। इसके बाद मस्कारे को आईलैशेस पर अच्छे से अप्लाई करना चाहिए।

    हुडेड आईज

    जब आपकी आंखें खोलने पर आई लिड नजर नहीं आती हैं, तो वे हुडेड आईज होती हैं। इन आंखों की क्रीज पर मीडियम शेड के आईशैडो अप्लाई करने चाहिए। आईब्रो बोन और आंखों के इनर कॉर्नर पर लाइट शेड लगाएं। टॉप लैश लाइन पर आईलाइनर से पतली सी लाइन बनाकर स्मज करें। अपर लैशेज को कर्ल करें और ब्लैक मस्कारा लगाएं। आईब्रो बोन पर ब्राइट या स्पार्कलिंग कलर्स का यूज न करें।

    क्लोज सेट आईज

    जब आंखों का इनर कॉर्नर नोज ब्रिज के करीब होता है, तब उन्हें क्लोज सेट आईज कहते हैं। ऐसे में आपको आंखों के इनर कॉर्नर पर लाइट आईशैडो और आउटपर कॉर्नर पर इंटेंस कलर अप्लाई करना चाहिए और पतला लाइनर अप्लाई करना चाहिए। फिर आईब्रो पेंसिल से आईब्रो को बाहर की ओर एक्सटेंड करके लगाना चाहिए।डीप सेट आईज

    जब आंखों काफी अंदर तक सेट होती हैं, जिसकी वजह से ब्रो बोन ज्यादा हाईलाइट होने लगते हैं, तो उन्हें डीप सेट आईज कहते हैं। इस आईज पर मेकअप करते वक्त आपको आंखों के इनर कॉर्नर से आउटर कॉर्नर की ओर ब्लेंड करते हुए लाइट या मीडियम शेड के आईशैडो यूज करना चाहिए। इससे आंखें उभरी हुई नजर आती हैं। आंखों की क्रीज पर डार्क शेड अप्लाई करें। अपर लिड पर आईलाइनर लगाकर मस्कारा लगाएं। फिर आईब्रो पेंसिल की हेल्प से आईब्रो को थोड़ा ऊपर उठाएं।

    कॉन्वेक्स आईज

    ये आंखें बाहर की ओर उभरी हुई होती हैं। इनमें मीडियम या डार्क शेड के आईशैडो अप्लाई करने चाहिए। आपको ऐसी आंखों में हाईलाइटर का यूज नहीं करना चाहिए, क्योंकि फिर इससे आपकी आंखें और ज्यादा उभरी हुई दिखेंगी। काजल या आईलाइनर में कुछ एक ही अप्लाई करें और लास्ट में मस्कारा के 2-3 कोट लगाएं।