Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साड़ी में ग्लैमरस लुक के साथ चाहिए परफेक्ट फीगर भी, तो चुनें सही शेपवेयर

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2020 11:09 AM (IST)

    एवरग्रीन आउटफिट साड़ी में नजर आना है खूबसूरत और ग्लैमरस तो उसे पहनें सही शेपवेयर के साथ। जानेंगे किस तरह के शेपवेयर रहेंगे साड़ी के लिए बेस्ट और कैसे चुनें इन्हें।

    साड़ी में ग्लैमरस लुक के साथ चाहिए परफेक्ट फीगर भी, तो चुनें सही शेपवेयर

    इंडियन आउटफिट्स में साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसे आप कभी भी कहीं भी कैरी कर सकती हैं। जी हां, शादी-ब्याह से लेकर ऑफिस फंक्शन यहां तक कि डिनर डेट पर भी इसे बिंदास होकर कैरी किया जा सकता है। लेकिन साड़ी में हर किसी की तारीफ और अटेंशन पाने के लिए आपका फीगर भी अच्छा नजर आना चाहिए। इसका मतलब ये नहीं कि आपको कोई एवरग्रीन साड़ी पहनने से पहले किसी खास तरह का वर्कआउट या डाइटिंग करने की जरूरत है। अब साड़ी में परफेक्ट लुक पाने में शेपवेयर करेंगे आपकी मदद। तो क्या होता है शेपवेयर, क्यों जरूरी है और कैसे चुनें सही शेपवेयर, जानेंगे इनके बारे में...    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है साड़ी शेपवेयर

    ये एक तरह का स्कर्ट होता है जो साड़ी में आपको देता है कर्वी फीगर। मार्केट और ऑनलाइन मिलने वाले शेपवेयर खासतौर से कमर, हिप्स को उभारने का काम करते हैं। जो साड़ी में काफी अच्छा लगता है।  

    क्यों जरूरी है शेपवेयर

    साड़ी के साथ जिस तरह ब्लाउज़ जरूरी है उतना ही पेटिकोट भी। लेकिन ये काफी अनकंफर्टेबल होते हैं इसकी वजह इन्हें बांधने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली डोरी। वहीं शेपवेयर कम्फर्टेबल होने के साथ आपको साड़ी में अच्छा शेप भी देते हैं। 

    कैसे चुनें सही शेपवेयर

    इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि शेपवेयर बिल्कुल आपके साइज का हो। ऐसा माना जाता है कि छोटे साइज वाले शेपवेयर आपको स्लिम लुक देते हैं बल्कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। छोटे साइज के शेपवेयर फैट को और ज्यादा हाइलाइट करते हैं। शेपवेयर न ही बहुत ज्यादा लूज़ होने चाहिए और न बहुत टाइट। इसके साथ ही कलर का भी ध्यान रखें। साड़ी के कलर से मैच करता हुआ शेपवेयर चुनें। डार्क कलर के शेपवेयर को लाइट और न्यूड कलर की साड़ी पर न पहनें।  

    Pic Credit- Pinterest.com