Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Essential Handbag Items: महिलाओं के बैग में जरूर होनी चाहिए ये 6 चीजें, कभी भी पड़ सकती है जरूरत

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Mon, 20 Feb 2023 04:14 PM (IST)

    Essential Handbag Items आज के दौर में हैंडबैग्स को इस तरह से तैयार किया जाता है कि आप उनमें अपनी पूरी दुनिया कैरी कर सकते हैं। लेकिन कुछ सामान ऐसे भी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Essential Handbag Items: महिलाओं के बैग में जरूर होनी चाहिए ये 6 चीजें, कभी भी पड़ सकती है जरूरत

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Essential Handbag Items: महिलाओं के लिए हैंडबैग केवल एक स्टाइल स्टेटमेंट का जरिया नहीं बल्कि एक चलता फिरता घर भी होता है। इनमें वो हर उस सामान को रखती हैं जिसकी जरूरत कभी भी और कहीं भी पड़ सकती है। हर गुजरते साल के साथ हैंडबैग का स्टाइल बदलता गया लेकिन इसकी जरूरत नहीं बदली। लेकिन अभी भी कुछ महिलाएं ऐसी हैं जो इन बातों से अनजान हैं कि उन्हें अपने हैंडबैग में कौन सी जरूरी चीजों को निश्चित रूप से रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के दौर में हैंडबैग्स को इस तरह से तैयार किया जाता है कि आप उनमें अपनी पूरी दुनिया कैरी कर सकते हैं। कॉलेज गर्ल्स हों या फिर कामकाजी महिलाएं सभी के पास अपना एक हैंडबैग होता है जिसमें उनका पूरा ब्रह्मांड समाया होता है। एक छोटे से क्लच से लेकर बड़े हैंडबैग तक इनमें उनके सभी जरूरी सामान शामिल होते हैं। लेकिन कुछ ऐसे अंडररेटेड एसेंशियल्स भी हैं, जिनपर जल्दी किसी का ध्यान नहीं जाता, लेकिन बैग में होना आवश्यक होता है। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में-

    बैंड एड्स

    बैंड एड्स का नाम सुनकर आपको लगेगा कि यह तो फर्स्टएड बॉक्स का सामान है, इसे बैग में रखने की क्या जरूरत। लेकिन इसकी एहमियत आपको तब समझ आएगी जब कभी अचानक आपकी या आपके आस-पास किसी की उंगली पर चोट लग जाएगी और आपके बैग में बैंडेड नहीं होगा। इतना ही नहीं शू बाइट के दौरान भी यह अंडररेटेड आइटम आपकी मदद करेगा।

    नोट पैड

    कई बार हमारे गैजेट्स हमारा साथ छोड़ देते हैं। उस वक्त हमारा नोट पैड ही होता है तो हमारा साथ देता है। अपने बैग में नोट पैड जरूर रखें जिसपर अपनी सभी जरूरी डीटेल्स को लिख सकती हैं और वो आसानी से आपके काम आ सकते हैं।

    नाश्ता

    प्रोटीन बार (यदि आप उन्हें पसंद करते हैं), सूखे मेवे, चॉकलेट का एक बार या फिर ट्रेल मिक्स का एक पैकेट युक्त स्नैक्स आपको अपने बैग में रखना चाहिए, जिससे की भूख लगने पर आप तुरंत अपना पेट भर सकें। ये स्नैक्स न केवल स्वस्थ हैं बल्कि अनावश्यक क्रेविंग को भी दूर रखते हैं।

    पावर बैंक

    ना जाने कितनी ही बार ऐसा होता है कि जब आपके फोन की बैटरी 15 प्रतिशत तक पहुंच जाती है और आप अपने घर या फिर डेस्टिनेशन से काफी दूर होते हैं। इस दौरान किसी भी आपातकाल परिस्थिती में मदद पाने के लिए फोन बेहद जरूरी हो जाता है और इसे जारी रखने के लिए पावर बैंक ही है जो आपकी मदद करेगा।

    सुई और धागा

    सुई धागा का नाम सुनकर आप सोच रहे होंगे कि भला इसकी क्या जरूरत पड़ सकती है कि बाहर जाते समय इसे बैग में रखना आवश्यक है। लेकिन यकीन मानिए यह एक ऐसी सामग्री है, जिसे सेलेब्स तक अपने बैग में जरूर रखते हैं। एक सुई और धागा आपको उस वक्त बचा सकता है जब आपकी टी-शर्ट या फिर कोई भी ड्रेस अनकम्फर्टेबल सिचुएशन पैदा कर सकती है, तब आप इसकी मदद से ड्रेस ठीक कर सकती हैं। इसके साथ कुछ सेफ्टी पिन्स भी जरूर रखें।

    गोलियों का डिब्बा

    आपातकालीन परिस्थितियों की बात करते हैं तो उसमें आपकी सेहत जुड़ी स्थितियां भी शामिल है। इसलिए आपको अपने बैग में आवश्यक दवाओं का एक बैग जरूर रखना चाहिए। खासकर जब आप ट्रैवेल कर रही हों। सिरदर्द, पीरियड क्रैम्प्स या फिर उल्टी जैसी परेशानी से बचने के लिए कुछ गोलियां रखनी चाहिए। अगर गर्मी का मौसम है तो आपको ओआरएस का एक मिनी पैकेट भी बैग में जरूर रखना चाहिए।