Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन की है चाहत, तो इस तरह रूटीन में शामिल करें स्किनकेयर प्रोडक्ट्स

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:08 AM (IST)

    उम्र के हिसाब से सही प्रोडक्ट और उन्हें लगाने का सही क्रम आपकी स्किन को लंबे समय तक हेल्दी और यंग बनाए रखता है। अगर आप भी सुबह उठकर स्किनकेयर रूटीन फॉलो करते हैं फिर भी चेहरा डल दिखता है तो हो सकता है कि आप सही क्रम में प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न कर रहे हों।

    Hero Image
    स्किनकेयर रूटीन चमकती त्वचा के लिए सही तरीका और टिप्स (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आप भी रोजाना सुबह उठकर स्किनकेयर के सारे स्टेप करते हैं लेकिन कुछ घंटों में ही चेहरा डल और बेजान नजर आने लगता है? आखिर सबकुछ करने के बाद भी स्किनकेयर का वो रिजल्ट क्यों नहीं मिलता, जिसके दावे वो प्रोडक्ट करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोडक्ट को अपने स्किन टाइप के हिसाब से सही ऑर्डर या क्रम में ना लगाना भी उससे मिलने वाले रिजल्ट को प्रभावित कर सकता है। आइए इस आर्टिकल में इसे थोड़ा विस्तार से जानते हैं।

    स्किनकेयर में बेसिक होती है ये चीजें

    यह आपकी जरूरतों और आपके समय पर निर्भर करता है। हालांकि, बेसिक स्किनकेयर रूटीन में सबसे पहले मेकअप रिमूव करना, चेहरे की क्लींजिंग, अगर दाग-धब्बों के लिए कोई ट्रीटमेंट ले रहे हैं तो उसे अप्लाय करना, दिन के समय सनस्क्रीन और रात में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना शामिल है।

    इस उम्र से शुरू कर दें अपना स्किन केयर रूटीन

    स्किन केयर की शुरुआत जितनी जल्दी की जाए आपकी स्किन की हेल्थ के लिए उतना ही अच्छा होता है। बच्चों को भी सुबह उठने और रात को सोने से पहले चेहरा धोने की आदत डालनी चाहिए। वैसे अपने उम्र के हिसाब से ही अपने स्किनकेयर में प्रोडक्ट्स शामिल करें।

    मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन का ऐसा हो क्रम

    • क्लींजर
    • टोनर
    • सीरम
    • मॉइश्चराइजर
    • एसपीएफ

    रात के स्किनकेयर में क्रम रखें ऐसे

    • ऑयल क्लींजर
    • सेकंड क्लींजर
    • टोनर
    • सीरम
    • मॉइश्चराइजर
    • फेस ऑयल

    इन्हें कॉम्बिनेशन में लगाना दे सकता है नुकसान

    • रेटिनॉल+विटामिन सी: आमतौर पर विटामिन सी युक्त प्रोडक्ट्स को सुबह के वक्त लगाने के लिए तैयार किया जाता है, वहीं रेटिनॉल प्रोडक्ट्स रात के समय।
    • रेटिनॉल+सैलिसिलिक एसिड: इन दोनों को भले ही रात में लगाएं, लेकिन एक ही समय पर नहीं। अगर आज रात में आपने रेटिनॉल युक्त प्रोडक्ट लगाया है तो अगली रात सैलिसिलिक एसिड वाले प्रोडक्ट यूज करें।
    • सैलिसिलिक एसिड+बेंजोयल पेरोक्साइड: ये दोनों भी रात में इस्तेमाल करने के लिए सही हैं, लेकिन एक ही समय पर नहीं।
    • हाइड्रेटिंग शीट मास्क का कब करें इस्तेमाल: शाम के समय चेहरे की क्लींजिंग, एक्सफोलिएशन (हर हफ्ते 1-2 बार) करने, टोनर और सीरम लगाने के बाद ही हाइड्रेटिंग शीट मास्क लगाएं। 15-20 मिनट तक इस शीट को रखने और उसे हटाने से पहले सीरम से हल्की मसाज करें। इससे चेहरे पर तुरंत ही चमक और ताजगी आ जाएगी।
    • लाइटवेट सीरम कब लगाएं: क्लींजिंग और टोनिंग के तुरंत बाद ही आप लाइटवेट सीरम की एक लेयर लगा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- चेहरे पर इस्तेमाल करें 5 Face Packs, हफ्ते भर में हट जाएगी डेड स्किन और मिलेगा जबरदस्त निखार

    यह भी पढ़ें- Open Pores का साइज कम करने में असरदार हैं 5 तरीके, लौट आएगा चेहरे का खोया हुआ निखार