Face Packs for Instant Glow: बिना पैसे खर्च किए मिलेगा इंस्टेंट ग्लो, आलू से बने इन 2 फेस पैक की मदद से
Face Packs for Instant Glow अगर आप चेहरे पर नेचुरल निखार चाहती हैं वो भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए तो आलू से बने इन फेस पैक को करें ट्राय। जो पूरी तरह से नेचुरल हैं और निखार के साथ ही ये दाग-धब्बे पिग्मेंटेशन के अलावा बढ़ती उम्र को थामने में भी हैं बेहद असरदार जान लें इन्हें बनाने का तरीका।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Instant Glow Face Pack: आलू को सब्जियों का राजा कहा जाए, तो गलत नहीं होगा क्योंकि हमारे यहां ज्यादातर सब्जियां आलू के ताल-मेल के साथ ही बनाई जाती हैं। सब्जियों के अलावा आलू से पराठे, पूड़ी और कई दूसरे तरह के लाजवाब स्नैक्स भी तैयार किए जाते हैं और तो और आलू का इस्तेमाल चेहरे को चमकाने में भी किया जाता है। जी हां, आलू स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं। आलू के अंदर कुछ ऐसे न्यूट्रिशन मौजूद होते हैं जो चेहरे का नेचुरल ग्लो बढ़ाने, झाइयों को दूर करने, डार्क सर्कल्स को मिटाने के साथ कील-मुंहासों की वजह से होने वाले काले दाग धब्बे भी दूर करते हैं। दरअसल आलू में पोटैशियम की अच्छी-खासी मात्रा होती है, जो पिग्मेंटेशन दूर करने का काम करती है। वैसे आलू के रस में विटामिन बी6 भी पाया जाता है और ये विटामिन बढ़ती उम्र को कंट्रोल करने में काफी कारगर है, तो इन सभी फायदों के लिए आलू का कैसे करना है इस्तेमाल, आइए जान लेते हैं।
चेहरे को चमकाने वाले आलू के दो फेस पैक
आलू, नींबू, शहद का फेस पैक
सामग्री
- 2 चम्मच आलू का रस
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 1/2 चम्मच शहद
कैसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले एक आलू को छीलकर फिर मिकसी में पीसकर उसका रस निकाल लें।
- उसके बाद आलू के रस में नींबू और शहद मिलाएं।
- तीनों चीज़ों को आपस में अच्छे से मिक्स कर लें।
- उसके बाद इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- 20 से 30 मिनट लगाकर रखें फिर इसे पानी से धो लें।
आलू और टमाटर का फेस पैक
सामग्री- एक आलू और आधा टमाटर
- आलू और टमाटर का फेस पैक लगाने से चेहरे का ग्लो बढ़ता है।
- इसके लिए आलू के रस में आधा टमाटर का जूस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रबिंग करें और फिर 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें।
- आलू और टमाटर दोनों में ही विटामिन सी होता हैं, जिससे दाग धब्बे साफ होते हैं।
Pic credit- freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।