Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chubby Cheeks: पाना चाहती हैं गोल-मटोल गाल, तो ये नुस्खे आ सकते हैं आपके काम, फिर से दिखने लगेंगी यूथफुल

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Sat, 15 Jul 2023 10:13 AM (IST)

    Chubby Cheeks कुछ लोग चेहरे को सुंदर बनाने के साथ ही आकर्षक भी बनाना चाहते हैं। इसके लिए वे अपने फीचर्स को में कुछ बदलाव करना चाहते हैं। एक तरफ जहां कुछ लोग फेस सर्जरी करवाते हैं तो वहीं कुछ लोग इसके लिए नेचुरल रेमेडी अपनाते हैं। आइये जानते हैं कि गोल-मटोल गाल पाने के लिए क्या उपाय हैं ।

    Hero Image
    गोल-मटोल और यूथफुल गाल पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Chubby Cheeks: खूबसूरत दिखने के लिए स्किनटेक्स्चर के अलावा हमारे फीचर्स भी इसमें काफी अहम भूमिका निभाते हैं। इसमें खान-पान की ख़राब आदतें, तनाव भी अहम भूमिका निभाते हैं। हममें से कई लोग सूजी हुई पलकों, डार्क सर्कल्स और रूखे गालों से जूझते हैं। हालांकि, काले घेरों और सूजी हुई आंखों को ठीक करने के लिए ढेर सारे घरेलू उपाय मौजूद हैं, लेकिन अगर आप चब्बी चीक्स चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल-मटोल गाल चाहे बच्चों के हों या बड़ों के, क्यूटनेस की निशानी होते हैं। एक तरफ जहां कुछ लोग फ्लैट गालों को पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ लोग चब्बी चीक्स की चाह रखते हैं क्योंकि यह काफी आकर्षक और युवा दिखते हैं। आइये जानते हैं कि गोल-मटोल गाल पाने के लिए कुछ टिप्स।

    1. गुलाब जल और ग्लिसरीन का घोल लगाएं

    इंग्रीडिएंट्स

    • 10 चम्मच गुलाब जल
    • 12 चम्मच गाढ़ा ग्लिसरीन

    तरीका

    8-10 चम्मच गुलाब जल में 12 चम्मच गाढ़ा ग्लिसरीन मिलाकर सीरम बनाएं। इसे एक छोटे कंटेनर में डालें और फ्रिज में रख दें। हर रात सोने से पहले इस सीरम को लगाएं।

    फायदा

    ग्लिसरीन पोर्स को टाइट करने, झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए अब तक की सबसे अच्छी सामग्रियों में से एक है। वहीं, गुलाब जल त्वचा को साफ करता है और मुंहासे और फुंसियों को कम करता है। इनका एक साथ इस्तेमाल करने पर चेहरे की फैट बढ़ाता है, ढीली त्वचा को ट्रीट करता है, जिससे ये गोल-मटोल चब्बी बनते हैं।

    2. छाछ-चीनी का पेस्ट

    इंग्रीडिएंट्स

    • 2 बड़े चम्मच छाछ
    • 2 चम्मच दानेदार चीनी
    • एक चुटकी हल्दी
    • 1 चम्मच प्राकृतिक शहद
    • ½ छोटा चम्मच उबला और मसला हुआ ओट्स

    तरीका

    एक कटोरे में 2 बड़े चम्मच छाछ के साथ 2 चम्मच चीनी, 1 चम्मच शहद, एक चुटकी हल्दी और 1/2 चम्मच उबले और मसले हुए ओट्स डालें और सामग्री को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट बना लें। पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में चेहरे को स्क्रब करना शुरू करें। 15 मिनट तक जारी रखें और ठंडे पानी से धो लें। गालों पर अंतर पाने के लिए इस पेस्ट को कम से कम एक सप्ताह तक दिन में दो बार लगाएं।

    फायदा

    चीनी से स्क्रब करने से त्वचा एक्सफोलिएट होती है, डेड स्किन सेल्स हटती हैं और पोर्स साफ होते हैं, शहद और ओट्स त्वचा के कायाकल्प में मदद करते हैं जबकि हल्दी फ्री रैडिकल्स से होने वाले नुकसान को कम करती है। यह पैक त्वचा को हाइड्रेट करने और कोशिकाओं में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाकर मोटे और मुलायम गाल देने में मदद करता है।

    3. सेब-दूध फेस मास्क

    इंग्रीडिएंट्स

    • ¼ कटोरा ताजा कटा सेब और पका पपीता
    • 2 चम्मच शहद
    • 6 चम्मच ठंडा दूध

    तरीका

    आधा सेब और पके पपीते के कुछ टुकड़े छील लें। छिले हुए टुकड़ों को ग्राइंडर में डालें। इसमें 2 चम्मच शहद और 5-6 चम्मच ठंडा दूध मिलाएं। एक मुलायम पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और गाल पर सर्कुलर मोशन में 10-15 मिनट तक मालिश करें। ठंडे पानी से धो लें। बेहतर परिणाम पाने के लिए इस फेस मास्क को कम से कम 1 सप्ताह तक दिन में दो बार लगाएं।

    फायदा

    विटामिन बी12 और अमीनो एसिड से भरपूर, यह सेब का मास्क चेहरे की त्वचा की कोशिकाओं को मजबूत करने और चब्बी लुक देने के लिए त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik