Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hairstyle for Saree: हर एक साड़ी के साथ जंचता है बन, बिना किसी की मदद इन आसान तरीकों से बनाएं ये हेयरस्टाइल

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 12:32 PM (IST)

    Hairstyle for Saree अगर आप आने वाले फेस्टिवल्स या शादी- पार्टी में साड़ी पहनने की सोच रही हैं लेकिन उसके साथ किस तरह हेयरस्टाइल बनाएं इसे लेकर कनफ्यूज़ हैं और मौसम को देखते हुए ओपन हेयर नहीं रखना तो बन हेयरस्टाइल से बेस्ट कुछ हो ही नहीं सकता तो कैसे बिना किसी की मदद खुद से बना सकते हैं बन यहां से ले सकती हैं इसके आइडियाज।

    Hero Image
    Hairstyle for Saree: इन आसान तरीकों से बनाएं बन हेयरस्टाइल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hairstyle for Saree: बन यानी जूड़ा एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसे हमारी मम्मी, दादी-नानी सेकेंड्स में बना लेती हैं और घर में तो ज्यादातर वक्त इसी हेयरस्टाइल में रहती हैं। उनकी ये कैजुअल सी लगने वाली हेयरस्टाइल जितनी आसान है उतनी ही स्टाइलिश भी। जी हां, बन हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न वेयर्स तक पर जंचती हैं और साड़ी के साथ तो इस हेयरस्टाइल का कोई मैच ही नहीं। कुछ लोगों का मानना है कि ये हेयरस्टाइल सिर्फ सिल्क साड़ियों के साथ ही अच्छा लगता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। शिफॉन, जॉर्जेट. जामदानी, कांजीवरम, कसावु हर तरह की साड़ी के साथ आप बन हेयरस्टाइल बनाकर अलग नजर आ सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त माह में ओणम, रक्षाबंधन और सितंबर में जनमाष्टमी, गणेश उत्सव जैसे फेस्टिवल आने वाले हैं, जिसमें ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो अगर आप हेयरस्टाइल में बन बनाना चाहती हैं, लेकिन इसे बनाना मुश्किल टास्क लगता है, तो यहां से सीखें जूड़ा बनाने के आसान तरीके।   

    पहला तरीका

    इसमें बन को बनाने के लिए जूड़ा पिन तक की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस दो रबड़ बैंड की मदद से खूबसूरत जूड़ा बन जाएगा, जो पूरे इवेंट में खुलेगा भी नहीं। यहां देखें इसे बनाने का तरीका।

    View this post on Instagram

    A post shared by Easy Hairstyles | Makeup (@easyhairstyle.diy)

    दूसरा तरीका

    इस बन को बनाने के लिए रबरबैंड और जूड़ा पिन की जरूरत होगी। इस लो बन को आप साड़ी के अलावा पार्टी ड्रेसेज़ के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shalini Samuel (@knot_me_pretty)

    तीसरा तरीका

    इस बन को आप बिना जूड़ा पिन और रबरबैंड के बना सकती हैं। जरूरत होगी तो बस एक लॉन्ग क्लचर की। हालांकि इसमें आपका क्लचर नजर आएगा। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Maria Aiello (@mariaaiellohair)

    चौथा तरीका

    View this post on Instagram

    A post shared by Maria Aiello (@mariaaiellohair)

    इस बन को भी आप बिना किसी मदद आसानी से बना सकती हैं। ये भी लो बन है और गजरे के साथ तो इस बन का लुक और निखर कर आता है।

    तो इस त्योहार या शादी-पार्टी में पॉर्लर में हेयरस्टाइलिंग पर पैसे खर्च करने के बजाय खुद से बनाएं ये खूबसूरत जूड़े।