Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sun Tanning Remedies: महंगे फैशियल से नहीं इन आसान घरेलू उपायों से करें स्किन टैनिंग की समस्या दूर!

    Sun Tanning Remedies गर्म मौसम और धूप की वजह से त्वचा का टैन या झुलसना आम बात है। गर्मी आते ही ज़्यादातर लोग इस समस्या से जूझत हैं। अगर आप भी अक्सर सन टैनिंग या सनबर्न से परेशान रहती हैं तो आज़माएं ये आसान 5 घरेलू उपाय।

    By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Wed, 06 Apr 2022 12:42 PM (IST)
    Hero Image
    Sun Tanning Remedies: स्किन टैनिंग के लिए 5 आसान घरेलू उपाय

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Sun Tanning Remedies: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में गर्मी और बढ़ जाएगी। गर्मी का असर सेहत पर तो पड़ता ही है, साथ ही हमारी त्वचा को भी काफी नुकसान झेलना पड़ता है। फिर आप चाहे कितना ही चेहरे को ढक लें या सनस्क्रीन लगा लें, फिर भी स्किन टैन होने के साथ कई बार स्किन झुलस भी जाती है। जिसकी वजह से रंग गहरा पड़ जाता है, त्वचा पर जलन और रेडनेस भी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी अक्सर गर्मी के मौसम में इस समस्या से जूझती हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे भी हैं, जिनको आप अपना सकती हैं।

    1. बेसन और दही से बनाएं फेस पैक। इसके लिए एक बड़े चम्मच बेसन में दो बड़े चम्मच दही, एक छोटा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे प्रभावित हिस्सों पर अच्छी तरह लगाएं। सूखने पर नॉर्मल पानी से धो लें। इससे टैनिंग की समस्या तो कुछ कम होगी ही साथ ही चेहरे पर निखार भी आ जाएगा। आप इस पैक को रोज़ लगा सकती हैं।

    2. अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर लगा लें। इससे सनबर्न की जलन में भी राहत मिलेगी और टैनिंग भी दूर होगी।

    3. इसके अलावा आप एक बड़े चम्मच शहद में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे को धोएं और इस पैक को प्रभावित हिस्सों पर अच्छी तरह लगा लें। 10 से 15 मिनट बाद इसे धो लें। इस पैक को हर दूसरे दिन लगाएं।

    4. पपीते को मैश कर इसमें दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे टैनिंग वाले हिस्सों या फिर पूरे चेहरे पर लगा लें। 10 मिनट बाद धो लें। इसका कुछ दिनों तक नियमित इस्तेमाल टैनिंग को दूर कर सकता है। साथ ही इससे दाग-धब्बों से भी राहत मिलेगी।

    5. टमाटर और दही के फेस पैक का इस्तेमाल भी लाभदायक साबित हो सकता है। दोनों में स्किन लाइटनिंग गुण होते हैं। इसके लिए आधे टमाटर के गुदे को मैश कर लें। इसमें दो बड़े चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर चेहरे पर लगा लें। सूखने पर धो लें।

    Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कई बार प्रकृतिक चीज़ों से भी एलर्जी का ख़तरा होता है। इसलिए इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें। अगर आप त्वचा से जुड़ी किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो बेहतर है कि ज़्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें।