Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hair cutting कराने के दौरान भूलकर न करें ये 3 गलतियां, घर जाने से पहले पहुंचना पड़ जाएगा डॉक्टर के पास

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 09:25 AM (IST)

    हेयर कटिंग कराने के दौरान यह जरूर ध्यान रखें कि आपका बार्बर उस्तरा लगाने के वक्त पुराना ब्लेड निकाल कर नया ब्लेड जरूर लगाए। वहीं कई बार होता क्या है कि वह पुराने ब्लेड से ही आपके बाल बना देता है। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। कई बार यह गंभीर बीमारी को भी दावत दे सकता है।

    Hero Image
    बाल कटवाने के दौरान ब्लेड जरूर बदलवाएं। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Cutting हेयर कटिंग करवाना भी एक बड़ा टास्क है। छुट्टी के दिन एक काम जो जरूरी लिस्ट में होता है वो हेयर कटिंग कराने का होता है। जब आप हेयर कटिंग कराते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं ऐसा न हो कि हेयर कटिंग कराने के दौरान कुछ गलतियां करने से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है, बल्कि आपके पूरे लुक को भी प्रभावित कर सकता है। यहां तीन गलतियां हैं जो आपको हेयर कटिंग कराने के दौरान भूलकर नहीं करनी चाहिए। 

    1. नए बार्बर से बाल कटवाना : एक अनुभवहीन हेयर स्टाइलिस्ट आपके बालों को गलत तरीके से काट सकता है, जिससे आपके बालों को नुकसान पहुँच सकता है और आपका लुक भी खराब हो सकता है। इसलिए, हमेशा एक अनुभवी और प्रशिक्षित हेयर स्टाइलिस्ट का चयन करें। कई बार आप नए बार्बर से बाल कटवाते हैं, जिसको आपके बालों के स्टाइल के बारे में नहीं पता होता। जिससे आपके बालों का लुक खराब हो सकता है। 

    यह भी पढ़ें : Healthy Breakfast: इन तरीकों से बना सकते हैं Healthy Chilla, बच्चे भी खाने से नहीं करेंगे मना

    2. हमेशा ब्लेड बदलने के लिए कहना : हेयर कटिंग कराने के दौरान यह जरूर ध्यान रखें कि आपका बार्बर उस्तरा लगाने के वक्त पुराना ब्लेड निकाल कर नया ब्लेड जरूर लगाए। कई बार होता क्या है कि वह पुराने ब्लेड से ही आपके बाल बना देता है। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। कई बार यह गंभीर बीमारी को भी दावत दे सकता है। 

    3.बालों के अनुसार हेयर कट नहीं चुनना: अपने बालों के प्रकार के अनुसार हेयर कट चुनना बहुत जरूरी है। यदि आप अपने बालों के प्रकार के अनुसार हेयर कट नहीं चुनते हैं, तो आपके बालों को नुकसान पहुँच सकता है और वे खराब हो सकते हैं। इन गलतियों से बचने के लिए, हमेशा एक अनुभवी और प्रशिक्षित हेयर स्टाइलिस्ट का चयन करें, अपने बालों की देखभाल के बारे में पूछें और अपने बालों के प्रकार के अनुसार हेयर कट चुनें।

    यह भी पढ़ें : सिर में होती है बहुत ज्यादा खुजली तो आजमाएं ये आसान नुस्खे, झट से मिलेगा आराम