अब टूथपेस्ट दिलाएगा मुंहासों की समस्या से निजात
कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर भी मुंहासों की समस्या से निजात पायी जा सकती है ...और पढ़ें

युवावस्था में हार्मोनल बदलाव के कारण मुंहासे निकल आते हैं। मुंहासों की वजह से चेहरा आकर्षणहीन तो बन ही जाता है साथ ही छोड़ देता है चेहरे पर बदनुमा दाग। इसी परेशानी से बचने के लिये युवा कॉस्मेटिक्स पर खूब खर्च करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे भी हैं जिन्हें अपनाकर आप मुंहासों की समस्या से निजात पा सकती हैं।
-टूथपेस्ट तो हम सभी इस्तेमाल करते हैं क्या आपको पता है कि इससे भी चेहरे के मुंहासे दूर किये जा सकते हैं। रात में सोने से पहले मुंहासे वाले स्थान पर टूथपेस्ट लगा लें जल्द ही मुंहासें गायब हो जाएंगे।
-बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाए और उसे मुंहासों पर लगाएं। यह त्वचा के छिद्र को तो खोलता ही है साथ ही आपके चेहरे से मुंहासों को भी दूर करने में मदद करता है।
-संतरे में विटामिन सी होता है जो मुंहासे के उपचार में मददगार साबित होता है। संतरे के छिलको को सुखाकर पाउडर बना लें और इसके पैक को 10 से 15 मिनट लगाकर धो लें।
-मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल व चंदन पाउडर मिलाकर लगाएं और सूखने पर साफ करें। हफ्ते में एक बार इसका पैक मुंहासे को दूर रखने में मदद करता है।
-नींबू में विटामिन सी होता है। इसे चेहरे पर लगाने से आपका चेहरा तो साफ होगा ही साथ ही आपके चेहरे पर चमक भी आ जाएगी।
- ओट्स खाने में तो हेल्दी होता ही है साथ ही आप इसे चेहरे पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ओट्स में शहद और नींबू का रस मिलाकर पैक तैयार कर लें। चेहरे पर लगाते हुए हल्की मसाज करें और फिर पानी से धो लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।