Mukesh Ambani Style: इस ब्रांड की टी-शर्ट पहनते हैं मुकेश अंबानी, जानें इसकी कीमत
Mukesh Ambani Style कई स्टाइलिस्ट भी मुकेश अंबानी को फैशन टिप्स भी दे चुके हैं। वो सिम्पल रहकर भी अपनी स्टाइल बेहतर कर सकते हैं। मुकेश अंबानी को अपना गेम बदलने के लिए अपने सिम्पल कपड़ों में ही बदलाव करने होंगे।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Mukesh Ambani Style: मुकेश अंबानी भले ही दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हों, लेकिन स्टाइल के मामले में वह अपनी पत्नी नीता अंबानी से कहीं पीछे हैं। किसी भी अवसर पर नीता अंबानी जहां एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर क्रिएशन में नज़र आती हैं, वहीं उनके पति मुकेश अंबानी सिम्पल से सूट में देखे जाते हैं। हालांकि, ऐसे पुरुष जो अमीर हैं, बड़े कारोबारी हैं, उनका पर्सनल स्टाइल काफी देखा जाता है। इसलिए अटेंशन पाने के लिए उन्हें फैशन के मामले में अपनी बीवियों का मुकाबला को करना ही होगा। अगर आपको नहीं मुकेश अंबानी के स्टाइल और गेटअप के बारे में नहीं पता है, तो आइए जानते हैं कि अंबानी किस ब्रांड के शर्ट और कपड़े पहनते हैं-
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यानी मुकेश अंबानी की पसंद उनकी पत्नी के मुकाबले काफी सिम्पल है। हाल ही मुकेश अंबानी की एक तस्वीर काफी वायरल हुई है। ये तस्वीर उनके पोते के साथ है, उसमें भी उन्होंने यूएस पोलो की नीले रंग की एक सिम्पल सी टी-शर्ट पहनी हुई है।
View this post on Instagram
क्या है कीमत
अगर आपको भी उनकी पहनी नीली पोलो टी-शर्ट पसंद आई है, तो इस आप यूएस पोलो की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस टी-शर्ट की कीमत 1500 रुपए है।
कई स्टाइलिस्ट भी मुकेश अंबानी को फैशन टिप्स भी दे चुके हैं। वो सिम्पल रहकर भी अपनी स्टाइल बेहतर कर सकते हैं। मुकेश अंबानी को अपना गेम बदलने के लिए अपने सिम्पल कपड़ों में ही बदलाव करने होंगे। जैसे, फिटिंग के कपड़ें, बेहतर रंग, साथ ही हेयरस्टाइल पर ही काम करने की ज़रूरत होगी। इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगें और लोग आपके पहनावे से काफी आकर्षित होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।