Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें सिलेब्रिटी डिज़ाइनर Sabyasachi Mukherjee का सबसे सस्ता आउफिट कितना महंगा है?

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2020 10:04 AM (IST)

    आज हमने खुद को सब्यसाची की कीमतों की खोज में पाया ताकि हम 16 अप्रैल को संग्रह की बूंदों से पहले मानसिक रूप से तैयार हो सकें।

    जानें सिलेब्रिटी डिज़ाइनर Sabyasachi Mukherjee का सबसे सस्ता आउफिट कितना महंगा है?

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। How Expensive Is Sabyasachi: हाल ही में आपने भी सुना होगा कि एच एंड एम और सब्यसाची कोलेबोरेशन में नया कलेक्शन लॉन्च करने वाले हैं। ऐसे में ये जानना बेहद ज़रूरी है कि आखिर सब्यसाची के कलेक्शन की शुरुआती कीमत क्या है, ताकि हम सभी नए कोलेबोरेशन के लॉन्च होने से पहले कीमत को लेकर मेंटली तैयार हो जाएं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 45 वर्षीय प्रतिभाशाली डिज़ाइनर तब से हर देसी लड़की की बकेट लिस्ट का हिस्सा है जब से फैशन को जानना सीखा है। ये सब जानते हैं कि इस डिज़ाइनर का कलेक्शन बेहद महंगा है, लेकिन इसके बावजूद सब्यसाची का कोई भी एक एसेम्बल लेने की चाहत सबके दिल में रहती है। क्योंकि इस डिज़ाइनर के कलेक्शन का सवाल कई बार उठ चुका है, इसलिए हमने जांच करने का निर्णय लिया कि सब्यसाची की क्रिएशन अपने वॉर्ड्रोब में सजाने के लिए आपके बैंक में कितनी राशि होनी चाहिए!

    बेहद ख़ास डिज़ाइन्स

    ज़ाहिर है आप सभी जानते हैं कि सब्यसाची एक बहुत ही खास डिज़ाइनर है। आपको इस डिज़ाइनर के कलेक्शन की कीमत शायद ही ऑनलाइन कहीं मिले...बस कुछ-कुछ वेबसाइट्स पर एक-दो डिज़ाइसन्स मिल सकती हैं। किसी भी विशेष पहनावा के बारे में पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका है उनके फ्लैगशिप स्टोर पर फोन करके पता करना। कीमतें आमतौर पर अनुरोध पर ही बताई जाती हैं, इसलिए जब आप प्रक्रिया शुरू करें तो कुछ समय आराम से निकालें।

    इसके अतिरिक्त, स्टोर से खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए प्रतीक्षा समय 2-3 महीनों के बीच कहीं भी हो सकता है। इसलिए, अगर आपके पास इतना समय नहीं है, तो इस बात का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है। इसके अलावा यहां मिक्स एंड मैच की भी कोई गुंजाइश नहीं होती, तो इन बातों को ध्यान में रखकर ही स्टोर पर पहुंचे। कई बार कस्टमाइज़ेशन संभव होता है, लेकिन सिर्फ तभी जब सब्यसाची खुद इसके लिए अनुमति दें।

    ऑनलाइन हैं उपलब्ध?

    जैसा की हमने पहले भी बताया कि सब्यसाची का क्लेक्शन ऑनलाइन ढूंढ़ना मुश्किल है। कुछ समय पहले तक, सब्यसाची का कलेक्शन परनिया पॉप-अप शॉप और अज़ा फैशन पर मिलता था। हालांकि, अब मल्टी-डिज़ाइनर पोर्टल कार्मा ऑनलाइन पर ही आपको कुछ आउटफिट्स सेल पर मिल जाएंगे। 

    क्या है कीमत

    आपको इस मौके के लिए चाहिए कीमत उस पर निर्भर करती है। सब्यसाची कलेक्शन में से सबसे सस्ती चीज़ आइकॉनिक बेल्ट है, जिसकी कीमत 11 हज़ार रुपए है। वहीं साड़ियों की कीमत 45 हज़ार से शुरू होती है जो 2-3 लाख तक जाती है।

    वहीं, लहंगे की बात करें तो, फ्लोरल वेडिंग लहंगों की कीमत 2-4 लाख की बीच है, वहीं भारी भरकम काम वाले लहंगों की कीमत 25 लाख तक जा सकती है। अगर आप रेंट पर लेना चाहती हैं तो सबसे सस्ता लहंगा 10 हज़ार तक का आ जाएगा, वहीं साड़ियां 6000 की आएंगी। 

    1. आइकॉनिक बेल्ट

    कीमत: Rs. 11900

    2. क्लच 

    कीमत: Rs. 19800

    3.सबसे सस्ती साड़ी

    कीमत: Rs. 49500