Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hair Serum: क्या वाकई जरूरी है हेयर सीरम का इस्तेमाल? जानें इसके फायदे और नुकसान

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Tue, 11 Jul 2023 11:33 AM (IST)

    Hair Serum बालों की देखभाल के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। जैसे हेयर कंडीशनर हेयर मास्क और हेयर सीरम आदि। हेयर सीरम एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे बड़ी ही आसानी से बालों पर अप्लाई किया जा सकता है। अगर आपके बाल उलझ हुए हैं तो बिना शैंपू के भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन सवाह यह है कि क्या वाकई हेयर सीरम जरूरी है?

    Hero Image
    क्या जरूरी है हेयर सीरम का इस्तेमाल?

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hair Serum: आजकल मार्केट में कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इनमें से कुछ, जो वाकई में जरूरी हैं और कुछ जिन्हें हमारी जरूरत बना दी गई है। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है हेयर सीरम, जिसे लेकर लोगों के बीच कई तरह की धारणा है। कुछ का मानना है कि हेयर सीरम बालों के लिए बेहद जरूरी है, तो वहीं कुछ इस बात से असहमति जताते हैं। इस आर्टिकल में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर हेयर सीरम क्या होती है और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है हेयर सीरम?

    हेयर सीरम एक सिलिकॉन बेस्ड लिक्विड प्रोडक्ट है, जो बालों की सतह पर कोटिंग करता है। हेयर ऑयल्स से उलट, यह बालों के क्यूटिकल्स तक नहीं जाता है या बालों के टेक्स्चर में कोई बदलाव नहीं करता है। बल्कि, यह बालों के कर्ल्स और लचीलेपन को हाईलाइट करने में मदद करता है। इसके अलावा हेयर सीरम बालों का झड़ना भी कम करता है, चमक लाता है और हानिकारक तत्वों से बचाता है। लेकिन, इन सबके बावजूद मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या सीरम का इस्तेमाल करना वाकई जरूरी है?

    क्या हेयर सीरम का इस्तेमाल जरूरी है?

    हेयर सीरम में सिलिकॉन होता है, जो बालों को मजबूत और लाइट बनाने में मदद करता है। यह बालों का झड़ना कम करने में भी मदद करता है। सिलिकॉन-बेस्ड सीरम का pH लेवल कम होता है, जो बालों को टूटने से बचाने में मदद करता है। अधिकांश हेयर केयर प्रोडक्ट, जैसे सीरम्स में डाइमेथिकोन और पॉलीसिलोक्सेन पाए जाते हैं। यह बालों की जड़ों को संरक्षित करने और हीट से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए क्यूटिकल फाइलर्स को एक साथ बांधने में मदद करते हैं।

    हेयर सीरम के फायदे क्या हैं?

    1. हेयर सीरम बालों को चमकदार और स्वस्थ बनाता है। साथ ही इसे उलझने से रोकने में भी मदद करता है।
    2. सीरम बालों को चमकदार बनाने के साथ ही हेल्दी लुक देते हैं। इससे धूल और नमी से भी राहत मिलती है।
    3. सीरम का कम pH लेवल बालों के स्ट्रैंड्स को एक साथ रखता है, जो डैमेज को कम करता है।
    4. हेयर सीरम बालों को धूप, प्रदूषक तत्वों समेत अन्य खतरनाक केमिकल्स और हीट स्टाइलिंग टूल्स से होने वाले डैमेज से भी बचाता है।
    5. यह ड्राई और कलर्ड बालों को भी हाइड्रेट करता है।

    हेयर सीरम के नुकसान क्या हैं?

    जहां हेयर सीरम के इतने फायदे हैं, वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं। अगर आप लंबे समय तक हेयर सीरम का उपयोग करते हैं, तो उसमें मौजूद सिलिकॉन बालों पर नेगेटिव असर भी डाल सकते हैं। अत्यधिक सीरम के इस्तेमाल से बालों के गंभीर रूप से झड़ने और टूटने की समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा जलन, सूजन, बालों का झड़ना, रेडनेस या खुजली जैसी परेशानियों का भी कारण बन सकते हैं। अगर आप इनमें से किसी भी साइड इफेक्ट से बचना चाहते हैं, तो सीमित मात्रा में ही इसका इस्तेमाल करें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy:Freepik