Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Styling Tips: ट्रेडिशनल वेयर्स के इन ऑप्शन्स को चुनकर पुरुष भी नजर आ सकते हैं बेहद स्टाइलिश

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 11:23 AM (IST)

    Diwali Styling Tips दिवाली के मौके पर हाउस पार्टी में जाना हो या आप पार्टी होस्ट कर रहे हैं या फिर ऑफिस में सेलिब्रेशन हो। क्या पहनें...ये सबसे पहला सवाल होता है। इसके लिए यहां दिए गए ऑप्शन्स आ सकते हैं आपके बहुत काम।

    Hero Image
    Diwali Styling Tips: पुरुषों के लिए ट्रेडिशनल वेयर्स के बेहतरीन ऑप्शन्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali Styling Tips: दिवाली के मौके पर घरों में तो पूजा होती ही है, लेकिन इसके अलावा हाउस और ऑफिस पार्टी का भी आयोजन होता है। जिसमें सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट लुक को लेकर रहती है कि कौन, क्या पहनने वाला है। फेस्टिवल के मौके पर ज्यादातर लोग ट्रेडिशनल वेयर्स ही पहनना पसंद करते हैं, लेकिन महिलाओं के पास जहां ट्रेडिशनल वेयर्स में भी सैकड़ों ऑप्शन्स होते हैं, तो वहीं पुरुषों के पास लिमिटेड, तो इन लिमिटेड ऑप्शन्स में आप कैसे नजर आ सकते हैं खास, जान लें यहां...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसिक धोती-कुर्ता

    पुरुषों के लिए ट्रेडिशनल वेयर्स के ऑप्शन में सबसे पहला ख्याल जिसका आता है वो है धोती-कुर्ते का। वैसे तो आजकल मार्केट में पुरुषों के लिए फेस्टिवल, फंक्शन में पहनने के लिए कई सारे ऑप्शन्स आ चुके हैं लेकिन सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन धोती-कुर्ते का ही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके साथ बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत नहीं होती। हाथों में नॉर्मल घड़ी और पैरों में कोल्हापुरी चप्पल या मोजड़ी से ही लुक पूरा हो जाएगा। 

    एसिमेट्रिकल नेहरू जैकेट

    मौसम में हल्की ठंडक शुरू हो चुकी है, तो ऐसे में उन आउटफिट्स को चुनें जिसमें आप कंफर्टेबल रखने के साथ ही स्टाइलिश भी नजर आएं। हल्की सर्द में नेहरू जैकेट्स बहुत काम के होते हैं और क्योंकि मौका है दिवाली का, तो आप इनसे स्टाइलिंग भी कर सकते हैं। ब्राइट कलर के कुर्ते को एसिमेट्रिकल नेहरू जैकेट के साथ टीमअप करें और फिर देखें अपना लुक। बॉटम में आप पजामा या धोती कुछ भी पेयर कर सकते हैं।

    चिकनकारी कुर्ता

    ट्रेडिशनल वेयर्स में चाहिए सबसे हटके लुक, तो चुनें चिकनकारी कुर्ता। सफेद रंग के चिकनकारी कुर्ते रिच एंड रॉयल लुक देते हैं। सफेद के अलावा पेस्टल शेड्स में भी ये बेहद खूबसूरत लगते हैं। इसके साथ लूज फिट बॉटम कैरी करें। हर कोई हो जाएगा आपकी स्टाइलिंग का फैन।   

    जब जाएं पार्टी में

    - फेस्टिवल और फैमिली फंक्शन में जा रहे हैं, तो सिल्क कुर्ता पहनें। लेकिन ऑफिस पार्टी के लिए खादी या लिनेन का कुर्ता बेस्ट ऑप्शन रहेगा। सिल्क कुर्ता फेस्टिवल और शादी-विवाह समारोह में अच्छा लगता है।

    - वैसे फेस्टिवल के हिसाब से कुर्ता-चूड़ीदार पहनने का ऑप्शन भी बेहतरीन है। आजकल कुर्ते के कट में भी कई सारे एक्सपेरिमेंट होने लगे हैं। अगर आपको अनइवन कट ठीक लगता है तो ऐसे कुर्ते ट्राई कर सकेत हैं।

    - कुर्ते- पजामे के साथ फ्लोटर्स या नॉर्मल सैडल पहनने के बजाय सैंडल या मोजड़ी पहनें। कोल्हापुरी चप्पल भी वैसे इस लुक पर फबेगा।

    Pic credit- Pinterest