Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Styling Tips: इस दिवाली इन टिप्स को अपनाकर ऑफिस हो या हाउस पार्टी हर एक जगह नजर आ सकती हैं स्टाइलिश

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 06:50 AM (IST)

    Diwali Styling Tips दिवाली के मौके पर अगर आपको भी किसी पार्टी में जाना है तो स्योर आपकी कोशिश रहेगी वहां सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने की तो यहां दिए गए आइडियाज इसमें कर सकते हैं आपकी काफी मदद।

    Hero Image
    Diwali Styling Tips: दिवाली पर स्टाइलिश नजर आने के टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali Styling Tips: दिवाली नजदीक ही है। हमें इस त्योहार की खुशियों, उमंग और उत्साह का अहसास अभी से होने लगा है। यह साल का वह समय होता है, जब हम तरह-तरह की पार्टियों में शामिल होते हैं। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हैं, अपने प्रियजनों से गिफ्ट का आदान-प्रदान करते हैं और त्योहार के पांचों दिन अलग-अलग और बेहतरीन पोशाकों में सजते-संवरते हैं। इन गतिविधियों की प्लानिंग में काफी मेहनत करनी पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनका एक पहलू यह है कि किस पार्टी में हम किस तरह से कपड़े पहनें और उसमें हमारा लुक कैसा होना चाहिए। यह इस बात पर निर्भर करता है कि पार्टी कहां दी जा रही है। तो अगर आप आने वाले दिनों में दिवाली की कई पार्टियों में शामिल होने वाले हैं और इन पार्टियों में अपने लुक को समय से पहले प्लान करना चाहते हैं तो नीचे आपके लिए कई टिप्स दिए गए हैं, जिससे आपको त्योहार के मौके पर अपनी बेहतर फैशन सेंस के साथ तैयार होने का मौका मिलेगा।

    1. ट्रेडिशनल वेयर्स से लगाएं ग्लैमर का तड़का 

    दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जो हमारी परंपराओं और संस्कृति का प्रतीक है। तो महिलाओं के लिए इस मौके पर साड़ी या सलवार-सूट और पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा पहनना अच्छा रहेगा। आप इस लुक को हैवी एक्सेसरीज पहनकर शानदार बना सकते हैं। इसके साथ सोने का हार और पेंडेंट वाली चेन पहनी जा सकती है, जो आपके लुक में चार चांद लगा देगी। महिलाएं इस लुक को पारंपरिक और आकर्षक पर्स कैरी कर कंप्लीट बना सकती है, जिस पर जरी या शीशे का भारी काम हो। इसके साथ ही फुटवेयर में साड़ी के साथ अपनी हाइट के हिसाब से हील्स और सलवार सूट पर फ्लैट जूती पहनें।

    2. इंडो-वेस्टर्न लुक भी कर सकते हैं ट्राय

    पार्टी के हिसाब से आप दिवाली पर फ्यूज़न लुक भी ट्राय कर सकती हैं। सलवार-कुर्ते की जगह शॉर्ट कुर्ती को सिगरेट पेंट्स के साथ टीमअप करें। इसके साथ बड़े ईयररिंग्स, ब्रेसलेट वॉच, कमर पर बेल्ट कैरी कर आप अपने पर्सनैलिटी को बिना किसी एक्स्ट्रा एफर्ट के स्टाइलिश बना सकती हैं। ऑफिस में दिवाली पार्टी के लिए तो यह एकदम परफेक्ट लुक है।

    3. कंफर्टेबल ऑउटफिट्स चुनें

    ऑफिस की दिवाली पार्टी में आपका लुक न बहुत ज्यादा सादा होना चाहिए और न ही बहुत भड़कीला। तो इसके लिए स्टाइल की जगह कपड़ों के कलर पर फोकर करें। गुलाबी, नीले, भूरे, हरे और पीले रंग की पोशाकें न ज्यादा फीकी लगेंगी और न ही भड़कीली। इस रंग के कपड़े महिलाएं ही नहीं पुरुष भी पहन सकते हैं। रंगबिरंगे मोतियों की जूलरी के साथ आसान

    हेयरस्टाइल आपको पार्टी के लिए शानदार क्लासिक लुक देगी। ये तो फिक्स है कि पार्टी में आप ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहेंगी।

    4, फैमिली पार्टी में दिखाएं अपना ग्लैमरस लुक 

    इस समय पोशाकों में रेशमी कपड़ों का पॉपुलर ट्रेंड वापस लौटा है, जिसमें शरारा, लहंगा, साड़ी और सूट शामिल है। केवल महिलाएं ही नहीं, इन दिनों पुरुष भी तरह-तरह के सिल्क से बने कपड़ों जैसे शर्ट, कुर्ते और इंडोवेस्टर्न सूट्स को अपना रहे हैं। यह आउटफिट्स स्टाइलिश, वैराइटी लिए और पहनने में आसान होने के साथ किसी भी लुक को आकर्षक बना देते हैं।सिल्क के पकड़ों को पहनने के बहुत से तरीके हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की पार्टी अटेंड कर रहे हैं। उदाहरण के लिए दिन के समय होने वाले किसी खास फंक्शन के लिए आप अपनी मनपसंद ड्रेस के साथ हाई हील्स, सोने के गहने पहन सकती हैं और एक चमकदार बैग कैरी कर सकते हैं। रात की पार्टियों के साथ आप बोल्ड लिप्स और अलग-अलग एक्सेसरीज को साथ अपनी तैयारी कर सकती हैं।

    5. गहनों को स्टार ऑफ द शो बनाइए

    हमें हमेशा यह बताया जाता है कि खास मौकों पर अच्छे लुक्स के लिए हैवी कपड़े और लाइट जूलरी पहननी चाहिए। इस अवसर पर कुछ अलग ट्राई करना कैसा रहेगा। इससे आपकी जूलरी पार्टी में आपको आकर्षण का केंद्र बना देगी। चाहे आपके पास गोल्ड, रोज़ गोल्ड, डायमंड, मोतियों की या चांदी की जूलरी हो। इन्हें पहनने के लिए दिवाली से अच्छा मौका कोई नहीं हो सकता। यह ध्यान में रखिए, जब आप हैवी एक्ससेरीज पहन रही हों तो आपको हल्के, आसानी से मैनेज किए जाने वाले और कंफर्टेब कपड़े ही पहनने चाहिए। चोकर, लंबा नेकलेस और कुछ आकर्षक ईयररिंग्स आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देंगे। इसी तरह रेड, गुलाबी या पीले रंग के कपड़ों के साथ सोने के ईयररिंग्स, चूड़ियां और बालों को पीछे कर जूड़ा

    बनाया जाए तो यह निश्चित रूप से लुक को और निखार देगा।

    तो इन स्टाइलिश टिप्स को ध्यान में रखकर दिवाली फंक्शन में आप नजर आ सकती हैं सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश।

    (Srutiza Mohanty, Founder, Risham Jewelry से बातचीत पर आधारित)

    Pic credit- Pinterest