Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Photoshoot ideas: ट्रेडिशनल आउटफिट्स में इन पोज़ के साथ बनाएं अपनी पिक्चर को परफेक्ट

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sat, 30 Oct 2021 03:36 PM (IST)

    Diwali Photoshoot ideas दिवाली में साड़ी पहन रही हों सूट या फिर लहंगा...इस मौके पर अपने इस खास लुक की एक फोटो लेनी तो बनती है। लेकिन कई बार पोज़ ही दिमाग में नहीं आते..तो इसके लिए यहां दिए आइडियाज़ पर डालें एक नजर।

    Hero Image
    लहंगे में पोज़ देती हुई एक्ट्रेस मौनी रॉय

    दिवाली में संजने-संवरने का मकसद तब तक पूरा नहीं होता जब तक कि उसमें आपकी एक अच्छी फोटो न क्लिक हो जाए। आखिर सेलिब्रेशन की पिक्चर्स वॉट्सऐप फैमिली ग्रूप के अलावा सोशल मीडिया पर भी तो पोस्ट करनी होती है। लेकिन कई बार समझ में ही नहीं आता कि किस तरह की फोटो क्लिक कराएं जो एकदम परफेक्ट लगे। जिस चक्कर में एक ही पोज़ में 20-25 फोटोज़ क्लिक हो जाती हैं लेकिन उनमें से एक भी खुद को ही अच्छी नहीं लगती। तो इस समस्या को समझते हुए हम आपको यहां बताने वाले हैं कुछ ऐसे पोज़, जिन्हें आप साड़ी से लेकर किसी भी ट्रेडिशनल वेयर्स में ट्राय करें, फोटो अच्छी ही आएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लहंगे का पोज़

    अगर आप इस मौके पर लहंगा पहन रही है और अपने एब्स शो करना चाहती हैं तो Shilpa Shetty की तरह कुछ इस पोज़ में पिक्चर क्लिक कराएं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

    क्लोजअप पोज़

    क्लोजअप शॉट के लिए Sara Ali Khan का ये पोज़ रहेगा बेस्ट। जिसमें आप अपने मेकअप और जूलरी को हाइलाइट कर सकती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

    हाथ में पूजा थाली लिए हुए   

    हाथ में पूजा की थाली या गिफ्ट बॉक्स लिए हुए Janhvi Kapoor की स्टाइल में फोटो क्लिक करवाएं। प्लेट में जलते हुए दीए के साथ तो ऐसी फोटो बहुत ही अच्छी आएगी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

    मिरर पोज़

    साड़ी पहनकर मिरर में देखने वाला पोज़ तो बहुत ही क्लासी लगता है। वैसे Alia ने मिरर में नहीं देखा है लेकिन आज इस तरह का पोज़ मिरर में देखते हुए कर सकती हैं। भर-भर कर लाइक्स और कमेंट्स आएंगे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)

    गाल पर हाथ रखने वाला पोज़

    ये पोज़ भी ऐसा है कि इसमें फोटोज़ अच्छी ही आती है। लहंगा हो. साड़ी या फिर सूट हर एक के साथ आप ये पोज़ दे सकती हैं जिसमें आप भी उतनी ही खूबसूरत लगेंगी जैसे Mouni Roy. 

    View this post on Instagram

    A post shared by mon (@imouniroy)

    बेशक ये हटके पोज़ नहीं हैं लेकिन इनमें परफेक्ट पिक्चर की गारंटी है।

    comedy show banner
    comedy show banner