Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Mehndi Designs; इन अलग-अलग तरह की मेहंदी से बनाएं अपने हाथों को खूबसूरत

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 04 Nov 2021 11:15 AM (IST)

    Diwali Mehndi Designs इंडियन पाकिस्तानी मोरक्कन अरेबिक अफ्रीकन और भी कई अलग-अलग तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स हैं जो दिखने में बहुत ही अलग और खूबसूरत लगते ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाथ में लगी मेहंदी को दिखाती हुई महिला

    दिवाली के दिन सुबह से ही घर में पकवान बनाने, रंगोली सजाने और बची-खुची सजावट पूरा करने का कार्यक्रम शुरू हो जाता है। वैसे दिवाली के दिन ही नहीं इसके दो दिन पहने और दो दिन बाद भी यही हालत रहती है। लेकिन इतनी व्यस्तता के बावजूद भी खुद को सजाने-संवारना तो है ही और मेहंदी इसका एक जरूरी हिस्सा है। तो आज हम आपको यहां अलग-अलग तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप अपने वक्त और मेहंदी लगाने के स्किल्स के हिसाब से चुन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन मेहंदी डिजाइन

    इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इंडियन मेहंदी डिज़ाइन का कोई मुकाबला नहीं। जिसमें हर एक डिज़ाइन को बारीकी और खूबसूरती से लगाया जाता है। शादी-ब्याह के अलावा और भी कई दूसरे तरह के अवसरों जैसे - दीवाली, तीज, करवाचौथ के मौके पर भी इंडियन मेहंदी लगाई जा सकती है। इस तरह की डिज़ाइन में हाथ पूरे भरे रहते हैं। फ्लोरल, चेकर्ड डॉट्स, ट्रेल्स इंडियन मेहंदी में कुछ खास पैटर्न में शामिल हैं।

    मोरक्कन मेहंदी डिजाइन

    मोरक्कन मेहंदी डिजाइन अपने खूबसूरत पैटर्न के चलते जाना जाता है। आदिवासी डिजाइनों के साथ ज्यामितीय आकार, लाइन्स इस मेहंदी डिजाइन को अनूठा बनाते हैं। तो इसे भी आप दिवाली में लगवा सकती हैं।

    पाकिस्तानी मेहंदी डिज़ाइन

    पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन्स में पत्ते, फूल, मंडला डिजाइन और बहुत सारे पैटर्न शामिल होते हैं। पाकिस्तानी मेहंदी डिज़ाइन में आउटलाइन्स को बोल्ड किया जाता है जिससे डिज़ाइन्स और ज्यादा सुंदर दिखती हैं।

    अरेबिक मेहंदी डिजाइन

    अरबी मेहंदी डिजाइन्स  बेल की तरह चलती है। जिसमें बोल्ड लाइन्स और खाली जगह होते हैं और यही इसे यूनिक लुक देते हैं। स्टाइल अलग होने के साथ ही इसे लगाना भी सिंपल होता है और समय भी कम लगता है। 

    अफ्रीकन मेहंदी डिज़ाइन

    अफ्रीकी मेहंदी डिजाइन्स में आदिवासी पैटर्न शामिल होते हैं। बोल्ड बॉर्डर और लाइनों के साथ हाथों को पूरा मेहंदी से भरा नहीं जाता बल्कि खाली भी रखा जाता है। 

    Pic credit- pexels