Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Fashion Tips: इस मौके पर अगर पहनने वाली हैं साड़ी, तो इस तरह के ब्लाउज़ के साथ करें टीमअप

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 26 Oct 2021 11:05 AM (IST)

    Diwali Fashion Tips साड़ी में अलग और स्टाइलिश लुक पाने के लिए अब तरह-तरह के स्टाइलिश ब्लाउजेस के ऑप्शन अवेलेबल हैं। तो अगर आप दिवाली में साड़ी कैरी करने की सोच रही हैं तो इन ऑप्शन्स को कर सकती हैं ट्राय।

    Hero Image
    लाल रंग की साड़ी में खूबसूरत श्रद्धा कपूर (Pic credit- Indya/Instagram)

    दिवाली में ज्यादातर महिलाओं की कोशिश ट्रेडिशनल वेयर्स कैरी करने की ही होती है उसमें भी नंबर वन पर होती है साड़ी। तो अगर आपने इस मौके के लिए साड़ी खरीद ली है लेकिन अभी उसका ब्लाउज़ सिलवाना बाकी है और इसके लिए आप कुछ स्टाइलिश डिज़ाइन्स की तलाश कर रही हैं तो एक नजर डालें यहां दिए जा रहे ऑप्शन्स पर। जहां हम आपके लिए चुनकर लाएं हैं ऐसे डिज़ाइन्स, जो लगेंगे आपकी साड़ी पर बेहद खूबसूरत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. पफ स्लीव ब्लाउज़

    इसमें हाफ स्लीव ट्रांसपेरेंट और पफ स्लीव है तो वहीं हाफ स्लीव को टाइट रखा गया है। मतलब यहां एक ही ब्लाउज़ में दो तरह का स्टाइल कैरी किया जा सकता है। जो डेफिनेटली साड़ी के साथ परफेक्ट लगेगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Keep Me Stylish (@keepme_stylish)

    2. शर्ट स्टाइल ब्लाउज

    कॉटन, खादी की साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज़ बेहद जंचते हैं। तो अगर आप ऐसी साड़ी दिवाली पर पहनने वाली हैं तो उसे टीमअप करें इस तरह के ब्लाउज़ के साथ। इस तरह के ब्लाउज़ को आप ऑफिस में दिवाली सेलिब्रेशन पर भी पहन सकती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Suta- Mindful Lifestyle Brand (@suta_bombay)

    3. बोट नेक ब्लाउज़

    इस तरह का ब्लाउज़ भी साड़ी के साथ पेयर कर अलग और यूनिक लुक क्रिएट किया जा सकता है। बोट नेक के साथ लेस फैब्रिक का कॉम्बिनेशन है।

    View this post on Instagram

    A post shared by The Apik Store (@theapikstore)

    4. फुल स्लीव राउंड नेक ब्लाउज़

    दिवाली के दौरान मौसम में हल्की ठंडक भी रहती है तो ऐसे मे शॉल या जैकेट कैरी करने की जगह आप ब्लाउज़ फुल स्लीव वाला कैरी करें। ये बिल्कुल भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं। अच्छा लगने के साथ ही आपको कंफर्टेबल भी रखेगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Chakori Ethnic🧿 (@chakoriethnic)

    नूडल स्ट्रेप ब्लाउज़

    बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक के लिए नूडल स्ट्रैप ब्लाउज़ का ऑप्शन चुनें। ये कॉटन, ऑर्गेन्जा, शिफॉन, जॉर्जेट ज्यादातर साड़ियों के साथ आसानी से टीमअप किए जा सकते हैं और लुक को तो ग्लैमरस बनाएंगे ही।

    View this post on Instagram

    A post shared by Picchika by Urvashi Sethi (@picchika)

    यकीन मानिए यहां दिए जा रहे किसी भी डिज़ाइन्स को चुनेंगी तो आप अलग ही नजर आएंगी।