Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2021 Beauty Tricks: पार्लर जाने का नहीं है समय इन आसान 5 ट्रिक्स को करें ट्राई

    Diwali 2021 Beauty Tricks महिलाओं के लिए त्योहार के समय काम दोगुना हो जाता है। ऐसे में उन्हें खुद के लिए समय नहीं मिल पाता। अगर आपका भी हाल कुछ ऐसा ही है तो हम आपके लिए कुछ उपाय लाए हैं जिन्हें आप घर पर ट्राई कर सकती हैं।

    By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Tue, 02 Nov 2021 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    पार्लर जाने का नहीं है समय इन आसान 5 ट्रिक्स को करें ट्राई

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali 2021 Beauty Tricks: दिवाली की तैयारियां लगभग सभी कर चुके हैं। बस अब सभी इस त्योहार को मनाने के लिए उत्सुक हैं। दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसकी तैयारियां महीनों पहले शुरू कर दी जाती हैं। खासतौर पर महिलाओं के लिए काम दोगुना हो जाता है। ऐसे में उन्हें खुद के लिए समय नहीं मिल पाता। अगर आप भी दिवाली की तैयारियों की वजह से अपने लिए वक्त नहीं निकाल पा रही हैं, तो हम आपके लिए कुछ उपाय लाए हैं, जिन्हें आप घर पर ट्राई कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो आइए जानें कि आप बिना पार्लर जाए कैसे फेशियल हेयर से छुटकारा पा सकती हैं।

    वैक्स स्ट्रिप्स

    अगर आपके पास घर में वैक्स स्ट्रिप्स हैं, तो उन्हें चेहरे पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वैक्स स्ट्रिप के छोटे टुकड़े कर आप उन्हें चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आज़माने से पहले पैच-टेस्ट करना न भूलें।

    ट्वीज़र का इस्तेमाल

    अगर आपको अपनी आइब्रोज़ को शेप में लाना है तो आप इसके लिए ट्वीज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक बात का ध्यान रखें कि एक ही बार में सारे बालों को न निकालें, इससे दर्द भी ज़्यादा होगा और साथ ही स्किन लाल हो जाएगी। इसलिए रोज़ाना ट्वीज़र की मदद से थोड़े-थोड़े बाल निकाल लें।

    ट्रिमर

    अगर आपके पास फेशियल ट्रिमर है तो आप उससे आइब्रो और अपर लिप्स ट्रिप कर सकती हैं। ये बेहद आसान होने के साथ पेनलेस भी होता है।

    वैक्स की जगह शुगर का इस्तेमाल

    अगर आपके पास घर में वैक्स नहीं है, तो आप आसानी से घर पर वैक्स तैयार कर सकती हैं। आपको इसके लिए पानी, नींबू का रस और चीनी की ज़रूरत पड़ेगी। इसके लिए आपको वैक्स स्ट्रिप्स की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

    फेस रेज़र

    अगर आपके पास घर पर फेस रेज़र है, तो इससे बेहतर क्या होगा। यह न तो त्वचा को इरिटेट करता है और बाल भी आसानी से बिना दर्द के निकल आते हैं। आइब्रोज़ को शेव करते वक्त ख़ास एतियात बरतें, ताकि शेप न बिगड़े। जल्दबाज़ी में इसका इस्तेमाल न करें और लगातार आइने की तरफ देखते रहें।

    Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। अगर आपने पहले कभी यह चीज़ें खुद ट्राई नहीं की हैं, तो इनको जल्दबाज़ी में बिल्कुल न करें। आराम से समय निकाल कर करें।