Disadvantages of Facial: बार-बार फेशियल कराना फायदे की जगह पहुंचा सकता है आपकी स्किन को नुकसान
Disadvantages of Facial फेशियल जहां त्वचा में निखार लाता है स्किन की कसावट बढ़ाता है वहीं बार-बार फेशियल कराने से स्किन को कई तरह से नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं। तो आज हम यहां इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Disadvantages of Facial: किसी खास मौके पर चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए महिलाएं फेशियल ही करवाती हैं, जो सही है। फेशियल स्किन की गहराई में जाकर क्लीनिंग पर फोकस करता है और स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है। लेकिन अगर आप महीने में दो से तीन बार फेशियल करवा रही हैं, तो ये स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
धूप, धूल, मिट्टी व प्रदूषण का असर हमारे चेहरे पर सबसे पहले दिखाई देने लगता है। झुर्रियों के साथ ही दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, डलनेस और ड्रायनेस की समस्याएं परेशान करने लगती हैं। तो स्किन का साफ-सुथरा रखने के लिए हफ्ते में एक बार स्क्रबिंग करें और दो से तीन बार फेस पैक लगाएं, न कि बार-बार फेशियल कराएं। आइए जानते हैं बहुत ज्यादा फेशियल कराने से होने वाले नुकसान।
मुंहासों की समस्या
बहुत ज्यादा बार फेशियल करवाने से चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं, जिससे पिंपल्स की प्रॉब्लम हो सकती हैं। इसके साथ ही जिनकी स्किन ऑयली होती है उन्हें तो फेशियल के बाद अक्सर ही मुहांसे हो जाते हैं।
खुजली होना
फेशियल में केमिकल युक्त प्रोडक्ट के इस्तेमाल से कई बार खुजली की समस्या भी हो सकती है। तेज खुजली से दाने भी निकल सकते हैं।
स्किन का पीएच बैलेंस बिगड़ जाता है
बार-बार फेशियल कराने से स्किन का पीएच बैलेंस बिगड़ जाता है। जिससे ड्रायनेस के साथ ही कई और दूसरी समस्याएं भी हो सकती हैं। तो इससे बचने के लिए फेशियल की अति न करें।
एलर्जी होना
जिन लोगों को फेशियल में प्रयोग किये जाने वाले केमिकल सूटसूट नहीं करते है उनको अपनी फेशियल से स्किन एलर्जी हो सकती है। इसलिए इसका उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
ड्रायनेस बढ़ना
बार-बार फेशियल करवाने से स्किन की चमक बढ़े ना बढ़े, उसका नेचुरल मॉइश्चराइजर जरूर कम होते जाता है, जिसकी वजह से स्किन ड्राई हो जाती है। तो महीने-दो महीने में एक बार फेशियल करवाना काफी है। इसके साथ ही ऐसा फेशियल करवाएं जिसमें नेचुरल और ऑर्गैनिक प्रॉडक्ट्स हों।
रेडनेस होना
फेशियल करवाने से कई बार रेडनेस की प्रॉबलम भी हो जाती है। सही तरीके से फेशियल न होने के कारण या फिर ज्यादा स्क्रबिंग और मसाज के चलते भी चेहरे लाल हो सकता है।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।