Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें महिलाओं से लेकर पुरुषों तक के वार्डरोब का हिस्सा बन चुके धोती पैंट्स के स्टाइलिंग टिप्स

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 01 May 2020 08:00 AM (IST)

    धोती पैंट्स अब न सिर्फ लेडीज बल्कि पुरुषों के भी वार्डरोब का हिस्सा बन चुके हैं तो इन्हें कैसे कैरी कर नजर आ सकते हैं स्टाइलिश। एक नजर डालेंगे इसके स्टाइलिंग टिप्स पर..

    जानें महिलाओं से लेकर पुरुषों तक के वार्डरोब का हिस्सा बन चुके धोती पैंट्स के स्टाइलिंग टिप्स

    लुक ट्रेडिशन हो या वेस्टर्न, धोती पैंट हर एक के लिए है हिट एंड फिट। अलग-अलग तरह के पैटर्न, रंगों और स्टाइल्स वाली धोती पैंट्स अब सिर्फ महिलाओं की ही नहीं, पुरुषों के वार्डरोब का भी हिस्सा बन चुकी हैं। धोती पैंट्स को आप सिंपल से क्रॉप टॉप, एंब्रॉयडर्ड या शॉर्ट कुर्ती किसी के भी साथ टीमअप कर सकती हैं। पुरुष भी इसे अंगरखे कुर्ते या गलाबंद कोट के साथ कंबाइन कर शादी-पार्टीज़ में अपने लुक को स्टाइलिश बना रहे हैं। तो लेडीज और जेंट्स कैसे धोती पैंट्स को कैरी कर लुक में ला सकते हैं वैराइटी, जानेंगे इसके बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेडीज के लिए

    खादी फैब्रिक से बनी धोती पैंट को कॉटन टॉप के साथ टीमअप करें, जिससे पूरे दिन आरामदायक महसूस करेंगी। इसके अलावा एंब्रॉयडर्ड धोती पैंट पर प्लेन टॉप का कॉम्बिनेशन बहुत जंचता है। सिंपल टॉप या फ्रिल्स टॉप के साथ धोती पैंट में अलग ही स्वैग नजर आता है। डे आउटिंग में अगर आप धोती कैरी करने वाली हैं तो एक्सेसरीज कम से कम पहनें। पार्टी या किसी ओकेज़न में जाना हो तो चोकर या लॉन्ग चेन का चुनाव करें। इयररिंग्स में हूप्स, टियरड्रॉप्स, थ्रेडेड और पॉम-पॉम अच्छे लगेंगे। ट्रडिशनल टच चाहती हैं तो चांदबाली बेहतरीन विकल्प बन सकता है। टॉप या धोती पैंट पर  इयररिंग्स या एक्सेसरीज को अवॉइड भी किया जा सकता है। फॉर्मल या कॉलर नेक शर्ट के साथ धोती पैंट पहनी हो तो इस पर स्टाइलिश बेल्ट का प्रयोग करें। इसके साथ फ्लैट्स, जूतियां, नॉर्मल हील्स या हाई हील्स पहनें।

    जेंट्स के लिए

    समर सीजन में कूल लुक पाने के लिए खादी के लॉन्ग कुर्ते पर खादी की धोती पैंट पहनें। एंब्रॉयडर्ड शॉर्ट और लॉन्ग कुर्ते के अलावा असिमिट्रिकल कुर्ते के साथ भी धोती पैंट को ट्राई कर सकते हैं। चाइनीज कॉलर या सिंपल कुर्ते के साथ भी इसे कंबाइन कर स्मार्ट दिखा जा सकता है। एक्सेसरी में लेदर ब्रेसलेट चुनें। फुटवेयर में स्नीकर्स, कोल्हापुरी चप्पल या लोफर्स पहनें।