Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Deepika Padukone Ruled The Ramp: रैम्प पर किसी देवी से कम नहीं लग रही थीं दीपिका पादुकोण, देखें वीडियो

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2019 09:59 AM (IST)

    Deepika Padukone Ruled The Rampदीपिका बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं और पूरी दुनिया में इनकी ग़ज़ब फैन फॉलोइंग है।

    Deepika Padukone Ruled The Ramp: रैम्प पर किसी देवी से कम नहीं लग रही थीं दीपिका पादुकोण, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Deepika Padukone Ruled The Ramp: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने गुरुवार को हुए एक फैशन शो में अपनी दिलकश आदाओं से सभी दिल जीत लिया। दीपिका, मशहूर फैशन डिज़ाइनर अबु-जानी और संदीप खोसला के फैशन शो की शो-स्टॉपर बनी थीं। यह फैशन शो इन दोनों के इस इंडस्ट्री में 33 साल पूरे करने की खुशी में हुआ था।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। यह वह एक्ट्रेस हैं जो करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं और पूरी दुनिया में इनकी ग़ज़ब की फैन फॉलोइंग है। दीपिका न सिर्फ एक कमाल की अभिनेत्री हैं बल्कि वह एक बड़ी फैशन आइकन भी हैं।  

    डिज़ाइनर अबु जानी-संदीप खोसला की क्रिएशन में रैम्प पर चलते हुए दीपिका किसी देवी से कम नहीं लग रही थीं। उन्होंने क्रीम और गोल्ड रंग का लहंगा पहना था, जिसमें मोतियों से कढ़ाई की गई थी। इसके साथ एक लंबा वील भी था। ग्लौसी मैकअप दीपिका के पूरे लुक को अच्छी तरह कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।  

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    The Circle of Life. A Dance of ever-increasing Creativity. The Ultimate Show-stopping Swirl of Style. Deepika Padukone, centre-stage with Abu Jani & Sandeep Khosla at their absolutely magnificent fashion presentation, AJSK 33. @deepikapadukone @abujani1 @sandeepkhosla @sunteckrealty @indiasothebysrealty #abujanisandeepkhosla #abujani #sandeepkhosla #journey #memories #milestones #highlights #anniversary #design #fashion #craftsmanship #classic #handmade #handembroidery #khoslajani #asalbyabusandeep #gulabobyabusandeep #Sunteck #SunteckBKC #SignatureIsland #luxuryhomes #uberluxuryhomes #IndiaSothebysRealty #luxuryhomes #MoetMoment #MoetChandon #GlenmorangieIndia

    A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla) on


     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    GUYSSSS Deepika for Abu Jani Sandeep Khosla! She walked the ramp as their show stopper💞❤ Video sent by Billi Mausi aka @kushakapila 😛 (@deepikapadukone #DeepikaPadukone #AbuJaniSandeepKhosla @abujanisandeepkhosla #Style #Fashion)

    A post shared by Deepika Padukone Fanpage ❤ (@deepikapiku) on

    दीपिका पादुकोण जल्द ही मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छप्पाक' में नज़र आएंगी। यह फिल्म एसिड अटैर सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है। फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी। इसके अलावा दीपिका, कबीर खान की फिल्म '83' में भी रणवीर सिंह के ऑपज़िट ऩजर आएंगी। यह फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज़ होनी है।