Deepika Padukone Ruled The Ramp: रैम्प पर किसी देवी से कम नहीं लग रही थीं दीपिका पादुकोण, देखें वीडियो
Deepika Padukone Ruled The Rampदीपिका बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं और पूरी दुनिया में इनकी ग़ज़ब फैन फॉलोइंग है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Deepika Padukone Ruled The Ramp: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने गुरुवार को हुए एक फैशन शो में अपनी दिलकश आदाओं से सभी दिल जीत लिया। दीपिका, मशहूर फैशन डिज़ाइनर अबु-जानी और संदीप खोसला के फैशन शो की शो-स्टॉपर बनी थीं। यह फैशन शो इन दोनों के इस इंडस्ट्री में 33 साल पूरे करने की खुशी में हुआ था।
दीपिका बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। यह वह एक्ट्रेस हैं जो करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं और पूरी दुनिया में इनकी ग़ज़ब की फैन फॉलोइंग है। दीपिका न सिर्फ एक कमाल की अभिनेत्री हैं बल्कि वह एक बड़ी फैशन आइकन भी हैं।
डिज़ाइनर अबु जानी-संदीप खोसला की क्रिएशन में रैम्प पर चलते हुए दीपिका किसी देवी से कम नहीं लग रही थीं। उन्होंने क्रीम और गोल्ड रंग का लहंगा पहना था, जिसमें मोतियों से कढ़ाई की गई थी। इसके साथ एक लंबा वील भी था। ग्लौसी मैकअप दीपिका के पूरे लुक को अच्छी तरह कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।
View this post on Instagram

View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण जल्द ही मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छप्पाक' में नज़र आएंगी। यह फिल्म एसिड अटैर सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है। फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी। इसके अलावा दीपिका, कबीर खान की फिल्म '83' में भी रणवीर सिंह के ऑपज़िट ऩजर आएंगी। यह फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज़ होनी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।