Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bridal Entry के ऐसे आइडियाज, जो आपकी शादी के इस खास पल को बना देंगे हर किसी के लिए यादगार

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 02:42 PM (IST)

    शादी- ब्याह के हर एक पल को यादगार बनाने के लिए दुल्हन से लेकर दूल्हे तक एक्स्ट्रा एफर्ट कर रहे हैं लेकिन इतनी सारी तैयारियों में बहुत सारी चीजें मिस हो जाती हैं जिसमें से एक है ब्राइडल एंट्री। जिस पर कैमरामैन ही फोकस नहीं करता बल्कि लोगों की भी नजरें टिकीं रहती हैं। इन तरीकों से अपने ब्राइडल एंट्री को बना सकती हैं खास।

    Hero Image
    ब्राइडल एंट्री के खास तरीके (Pic credit- knotthisway/Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दूल्हा- दुल्हन अपनी शादी को लेकर बहुत सारे सपने देखते हैं। चाहे डेकोरेशन हो या आउटफिट्स, फोटोग्राफ्स या फिर हनीमून। हर एक चीज को लेकर लंबी रिसर्च करते हैं, ट्रेंड देखते हैं फिर कहीं जाकर चीजें फाइनल करते हैं। शादी- ब्याह के नए- नए ट्रेंड्स में एक जो खास चीज देखने को मिल रही है वो है उनकी एंट्री। सेलिब्रिटीज वेडिंग ने इस ट्रेंड को पॉपुलर करने में खास भूमिका निभाई है। फूलों की चादर के साथ ब्राइडल एंट्री अब बहुत कॉमन हो चुकी है, तो अगर आप अपनी एंट्री के लिए कुछ धांसू आइडियाज ढूंढ़ रही हैं, तो इन ऑप्शन्स पर डालें एक नजर। स्योर आपकी ये एंट्री सालों तक लोगों को रहेगी याद। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार या बाइक से एंट्री

    आप कार या बाइक से एंट्री कर सकती हैं। जो काफी कूल एंड हटके आइडिया है। अगर आपने ये ऑप्शन फाइनल कर लिया है, तो लहंगे के साथ हील्स नहीं, बल्कि स्नीकर्स या बूट्स का ऑप्शन चुनें, जो कंफर्टेबल होने के साथ अच्छा भी लगेगा। 

    पेट्स के साथ एंट्री

    ब्राइडल एंट्री का ये अंदाज भी एकदम मजेदार है। बस यहां अपने साथ अपने पेट्स को भी सजाना होगा। अपने प्यारे पेट्स को अपनी शादी में इस तरह से शामिल करने का तरीका बहुत ही अनोखा होगा। 

    ये भी पढ़ेंः- गर्मियों में अपने डॉग को रखना है सेफ एंड हेल्दी, तो न करें ये गलतियां 

    डांस करते हुए एंट्री

    आजकल कई दुल्हनें अपनी शादी में डांस करते हुए एंट्री करती हैं। मस्त सोलो डांस करते हुए एंट्री करें या फिर अपनी सहेलियों के साथ एक छोटा सा डांस पीस तैयार कर सकती हैं। वैसे पार्टनर के साथ रोमांटिक डांस करते हुए एंट्री करने का आइडिया भी बुरा नहीं है। 

    भाई- बहनों या दोस्तों के साथ एंट्री

    हर दुल्हन के लिए माता- पिता दिल के सबसे करीब होते हैं। दुल्हन के साथ यह दिन पेरेंट्स के लिए भी बेहद खास होता है, वो भी आपकी खुशी में शामिल होना चाहते हैं, तो क्यों न उनके साथ अपनी एंट्री को बनाएं खास। 

    ये भी पढ़ेंः- शादी में तैयार होते वक्त न करें ये गलतियां, जो बिगाड़ सकती हैं आपका लुक