Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Curd For Hair: बालों की हर समस्या का इलाज करती है दही, जानिए फायदे

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 05:13 PM (IST)

    Curd For Hair दही का मास्क बालों के लिए बहुत उपयोगी है। बालों को सिल्की बनाना चाहते हैं तो दही का इस्तेमाल कीजिए। अगर बालों को काला करना चाहते हैं तो मेथी के दानों को पीसकर दही में मिला कर इस्तेमाल कीजिए।

    Hero Image
    दही बालों की कई समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोगी है।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। लंबे और खूबसूरत बालों के लिए हम क्या-क्या नहीं करते। एक से बढ़कर एक शैंपू, साबुन और तेल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई लोगों पर इन प्रोडक्ट का भी कोई असर नहीं होता। कई बार ये महंगे प्रोडक्ट बालों पर उल्टा ही असर करने लगते हैं। आप भी बेजान बालों से परेशान हैं तो दही का इस्तेमाल करें। दही ना सिर्फ हमारे खान-पान का अहम हिस्सा है बल्कि ये हमारे बालों के लिए भी बहुत उपयोगी है। दही में मौजूद लाखों बैक्टीरिया शरीर के अंदर कई एंजाएम बनाते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद हैं। दही का मास्क बालों के लिए बहुत उपयोगी है। बालों को सिल्की बनाना चाहते हैं तो दही का इस्तेमाल कीजिए। अगर बालों को काला करना चाहते हैं तो मेथी के दानों को पीसकर दही में मिला कर इस्तेमाल कीजिए। दही बालों की कई समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोगी है। आइए जानते हैं कि दही बालों के लिए किस तरह उपयोगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 दही में भरपूर विटामिन और पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों के पोषण के साथ-साथ उसकी इम्युनिटी को भी बढ़ाते हैं।

    2 दही में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों को मजबूत करता है।

    3. गर्मी में बाहर निकलने के बाद स्कैल्प ड्राइ हो जाती है जिससे बालों में ड्राइनेस बढ़ जाती है। दही बालों को पर्याप्त मात्रा में हाइड्रेट करती है। बालों पर दही लगाने से स्कैल्प की ड्राइनस कम हो जाती है।

    4 अगर बाल बहुत ज्यादा घुंघराले हैं तो दही के इस्तेमाल से इसमें सीधापन आ जाता है।

    5. दही के इस्तेमाल से ड्रेंड्रफ की समस्या से भी निजात मिल सकता है क्योंकि इसमें मौजूद बैक्टीरिया ड्रैंड्रफ को खत्म करने में सहायक है।

    6. रोज बालों में दही लगाने से बालों में शाइनिंग आती है और बालों की मजबूती भी बढ़ती है।

    7. चूंकि दही में इम्युनिटी बढ़ाने की शक्ति है, इसलिए बाल झड़ने की स्थिति को यह रोकने में सहायक है। 

                    Written By: Shahina Noor