Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालों में नई जान भर देगी कॉफी, बस पता होना चाहिए इस्तेमाल करने का सही तरीका

    Updated: Sat, 26 Oct 2024 09:10 AM (IST)

    सुबह-सुबह फ्रेश महसूस करने के लिए कॉफी तो कई लोग पीते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉफी सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद (Coffee Benefits For Hair) है। कॉफी में कई ऐसे गुण होते हैं जो बालों के बेहतर विकास के लिए जरूरी हैं। आइए जानें कॉफी का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और इससे बालों को मिलने वाले फायदे।

    Hero Image
    बालों को मजबूत बनाती है कॉफी (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Benefits Of Coffee For Hair: कॉफी स्वाद और सेहत दोनों ही लिहाज से फायदेमंद होती है। कई लोग इसे सुबह-सुबह एनर्जी ड्रिंक की तरह पीते हैं, जिससे उन्हें पूरे दिन एनर्जी मिलती है और शरीर में फुर्ति आती है। कॉफी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं। वैसे कॉफी से मिलने वाले फायदों के बारे में तो आप जानते ही होंगे कि ये एनर्जी बढ़ाती है, मेटाबॉलिज्म तेज करती है, दिल को हेल्दी रखती है और भी कई फायदे हैं, लेकिन इसका एक और लाभ भी है, जिसके बारे में सभी को नहीं पता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉफी का इस्तेमाल बालों को हेल्दी रखने के लिए भी किया जाता है। जी हां, ये सच है कि इसे बालों में कॉफी लगाने से बालों को मजबूती मिलती है और उनकी ग्रोथ भी बेहतर होती है। इसके अलावा ये बालों को घना और चमकदार बनाती है और डैंड्रफ को भी कम करती है। यहां हम इसी बारे में जानेंगे कि बालों पर कॉफी लगाने के क्या फायदे (Coffee Benefits For Hair) हैं और इसका इस्तेमाल किन तरीकों से किया जा सकता है।

    बालों में कॉफी लगाने के अलग-अलग असरदार तरीके

    कॉफी का हेयर मास्क

    2 चम्मच कॉफी पाउडर लें और उसमें 1 कप दही या एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस पोस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक में अच्छी तरह लगाएं। 30-40 मिनट के बाद इसे किसी माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें। यह मास्क बालों की जड़ों को पोषण देता है और उन्हें मुलायम व चमकदार बनाता है

    यह भी पढ़ें: क्या होगा अगर 30 दिनों तक चाय या कॉफी में नहीं मिलाएंगे चीनी? पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप

    कॉफी स्प्रे

    इसे बनाना बहुत ही आसान है, कॉफी पाउडर को नॉर्मल पानी में मिक्स कर स्प्रे बॉटल में भरें और बालों पर जड़ों से सिरे तक स्प्रे कर मसाज करें। 15-20 मिनट बाद इसे शैम्पू से वॉश करें।

    कॉफी से बना स्क्रब

    1 चम्मच कॉफी पाउडर में 1 चम्मच शहद और 2 बड़े चम्मच नारियल तेल मिलाएं। अब इस पेस्ट को बालों के स्कैल्प पर लगाकर 10 मिनट तक मसाज करें। फिर शैंपू से बाल वॉश करें।यह स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है।

    कॉफी से बना हेयर ऑयल

    2 चम्मच कॉफी पाउडर को नारियल तेल में डालकर हल्का गर्म करें। ठंडा होने पर इसे बालों की स्कैल्प पर लगाएं और 1 या 2 घंटे बादइसे शैंपू से वॉश कर लें। यह बालों को मजबूत बनाता है और बालों का झड़ना कम करता है।

    कॉफी और अंडा मास्क

    अपने बालों के साइज के हिसाब से एक या दो अंडों में दो बड़े चम्मच कॉफी पाउडर मिला कर बालों में मास्क की तरह लगाएं और 25 मिनट बाद शैम्पू से वॉश करें। अंडे में मौजूद प्रोटीन और कॉफी में मौजूद पोषक तत्व बालों को सम्पूर्ण पोषण प्रदान करते हैं।

    कॉफी से बालों को होने वाले फायदे

    कॉफी बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है, जिससे बालों का झड़ना कम हो जाता है और इनका तेजी से विकास तेज होता है। ये बालों को सॉफ्ट, शाइनी और घना बनाती है। साथ ही, स्कैल्प को साफ और हमेशा स्वस्थ रखती है।

    यह भी पढ़ें: बेहद दिलचस्प है 'कॉफी' का इतिहास, चोरी से लाए गए थे भारत में इसके बीज