कॉफी तो सभी पीते हैं, एक बार चेहरे पर करें ट्राई; दूर हो जाएंगी 5 समस्याएं, मिलेगा नूरानी निखार
भारत में कई लोग अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी से करते हैं। कॉफी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। कॉफी में एंटी-ऑक्सीडेंट एंटी-एजिंग और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा के लिए वरदान से कम नहीं होते हैं। चेहरे पर कॉफी लगाने से त्वचा की अंदर से सफाई होती है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी से करते हैं। इसे पीकर वे रिफ्रेश फील करते हैं। कॉफी पीने से हमें एनर्जी मिलती है। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि कॉफी हमारी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। संदर दिखने की चाहत तो सभी को होती है। इसके लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।
कई लड़कियां तो घरेलू नुस्खे भी अपनाती हैं। उन्हीं में से कॉफी भी एक है। आपको बता दें कि चेहरे पर कॉफी का इस्तेमाल करने से स्किन की डार्कनेस तो कम हाेती ही है, साथ ही हमारा चेहरा भी सुदंर और बेदाग नजर आता है। दरअसल, चेहरे को मुलायम और साफ-सुथरा रखने के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया जाता है।
इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो हमारी स्किन के लिए वरदान से कम नहीं होते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। हम आपको अपने इस लेख में चेहरे पर कॉफी लगाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-
यह भी पढ़ें: Monsoon में सुबह-सुबह इन 3 तरीकाें से करें Skin Care, हेल्दी और शाइनी बनी रहेगी त्वचा
चेहरे पर कॉफी लगाने के फायदे
- चेहरे पर कॉफी लगाने से आपके स्किन की अंदर से सफाई होती है। ये एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करती है। ऐसे में कॉफी का इस्तेमाल चेहरे पर करने से हमारी त्वचा साफ होगी। साथ ही हमारी स्किन पर मौजूद डेड सेल्स भी खत्म हो जाएंगे।
- कॉफी में कैफीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है। ये ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने का काम करती है। ऐसे में अगर आप इसे चेहरे पर लगाती हैं तो ब्लड फ्लो बढ़ता है। इससे त्वचा भी ग्लोइंग नजर आने लगती है।
- ज्यादातर लड़कियां डार्क सर्कल्स की समस्या से जूझ रही हैं। ऐसे में काॅफीह आपकी इस समस्या काे दूर करने में मददगार साबित हो सकती है। कॉफी में मौजूद कैफीन सूजन और डार्क सर्कल्स को कम करने का काम करता है।
- अगर उम्र से पहले आप में बुढ़ापा नजर आने लगा हे ताे आपको कॉफी का इस्तेमाल चेहरे पर जरूर करना चाहिए। कॉफी में माैजूद एंटीऑक्सिडेंट्स झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करते हैं। इससे आपका चेहरा चमक उठेगा।
- इसके अलावा कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सूरज की यूवी किरणों से भी बचाता है। इसके अलावा ये दाग-धब्बों को भी कम करने में मददगार है। इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी होता है।
इन बातों का ध्यान रखें
- कॉफी को आंखों के आसपास न लगाएं।
- अगर आपको कॉफी से एलर्जी है तो इस्तेमाल न करें।
- स्किन सेंसिटिव होने पर पैच टेस्ट जरूर करें।
यह भी पढ़ें: गुलाबी निखार पाने के लिए 3 तरीकों से करें चुकंदर का इस्तेमाल, खूबसूरती देख हर कोई हो जाएगा दीवाना
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।