Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूड लिपस्टिक से निखारें अपनी सुंदरता, स्‍क‍िन टोन के ह‍िसाब से कैसे चुनें सही शेड? ये है पूरा गाइड

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:52 PM (IST)

    आजकल न्यूड लिपस्टिक मेकअप का ट्रेंडिंग हिस्सा बन चुकी है। सही न्यूड लिपस्टिक चुनने के लिए स्किन टोन का ध्यान रखना जरूरी है। ल‍िपस्‍ट‍िक मेकअप का वाे ह‍िस्‍सा है जो आपके लुक को परफेक्‍ट बनाती हैं। ऐसे में आप जब भी ल‍िपस्‍ट‍िक खरीदने जाएं तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए।

    Hero Image
    ल‍िपस्‍ट‍िक खरीदते समय क‍िन बातों का रखें ध्‍यान। (Image Credit- freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। फैशन की दुन‍िया बहुत बड़ी है। यहां आए दि‍न कोई न कोई चीज ट्रेंड करती रहती है। फैशन की बात स‍िर्फ आउटफ‍िट्स से ही नहीं, बल्‍क‍ि मेकअप से भी होती है। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो, जो ल‍िपस्‍ट‍िक न लगाता हो। इससे आपका लुक परफेक्‍ट लगता है। आपके च‍ेहरे की रंगत भी न‍िखर कर सामने आती है। आजकल मेकअप का सबसे ट्रेंडी हिस्सा बन चुका है न्यूड लिपस्टिक।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये लुक को नेचुरल और एलीगेंट टच देती है, इसलिए ज्यादातर महिलाएं इसे अपनी मेकअप किट में जरूर शामिल करती हैं। ऑफिस से लेकर पार्टी तक, हर मौके पर न्यूड शेड्स आपको स्टाइलिश और सॉफ्ट लुक दे सकते हैं। लेकिन जब बात आती है सही न्यूड लिपस्टिक चुनने की, तो अक्सर कंफ्यूजन बढ़ जाता है। मार्केट में इतने सारे शेड्स और टेक्सचर्स मौजूद हैं कि तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा शेड आपके चेहरे और लुक पर सबसे ज्यादा सूट करेगा। हम आपको आपकी स्‍क‍िन टोन के ह‍िसाब से सही न्‍यूड ल‍िपस्‍ट‍िक खरीदने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

    स्‍क‍िन का टोन देखें

    लिपस्टिक शेड चुनने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि आपकी स्किन का अंडरटोन कूल, वार्म या न्यूट्रल है। इसे जानने के लिए अपनी कलाई (wrist) की नसें (veins) देखें।

    • कूल अंडरटोन: अगर आपकी नसें नीली दिखती हैं और आपको सिल्वर ज्वेलरी ज्‍यादा अच्छी लगती है, तो आप कूल अंडरटोन के हैं। आपको गुलाबी या रोज (rosy) शेड्स वाली न्यूड लिपस्टिक चुननी चाहिए।
    • वार्म अंडरटोन: अगर आपकी नसें हरी दिखती हैं और आप पर गोल्डन ज्वेलरी अच्छी लगती है, तो आपका अंडरटोन वार्म है। आप पीच (peach), कैरामेल (caramel) या वार्म ब्राउन शेड्स ट्राई कर सकती हैं।
    • न्यूट्रल अंडरटोन: इसके अलावा अगर आपकी नसें नीली और हरी दोनों तरह की दिखती हैं और आप पर गोल्ड और सिल्वर दोनों तरह की ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो आप न्यूट्रल अंडरटोन के हैं। आप पर ज्‍यादातर न्यूड शेड्स, जैसे बेज (beige) से लेकर रोज-ब्राउन (rose-browns) तक सब कुछ अच्छा लगेगा। अपनी स्किन के अंडरटोन को जानने से आप ऐसी न्यूड लिपस्टिक चुन पाएंगी जो आपके चेहरे को डल या फीका नहीं द‍िखने देगा।

    गोरी स्किन वालों के ल‍िए

    हल्के बेज या ब्राउन शेड्स आपको डल दिखा सकते हैं। इसे चुनने के बजाय आप गुलाबी और पीच शेड्स ट्राई कर सकती हैं। ये शेड्स आपके लुक को एक नेचुरल ब्लश देंगे।

    मीडियम या गेहुंआ स्किन के ल‍िए

    आपको बता दें क‍ि इस तरह की स्किन टोन पर गुलाबी और ब्राउन, दोनों शेड्स अच्छे लगते हैं। आप वार्म पीच, कैरामेल बेज और रोजी ब्राउन जैसे शेड्स चुन सकती हैं। ये शेड्स आपकी स्किन के टोन को बैलेंस करते हैं और होंठों को भी एक अच्‍छा लुक म‍िलता है।

    ऑलिव स्किन वालों के ल‍िए

    इस स्किन टोन का अंडरटोन थोड़ा गोल्डन-ग्रीन होता है, जिस पर अर्थी (earthy) न्यूड्स बहुत ज्‍यादा ही पसंद क‍िए जाते हैं। आप वार्म मोका (mocha), टेराकोटा और सॉफ्ट कैरामेल ब्राउन जैसे शेड्स लगा सकती हैं। ये भी आपके लुक को न‍िखार देंगे।

    डार्क स्किन

    अगर आपने गलत शेड चुना तो ये आपके लुक को ब‍िगाड़ सकते हैं। लेकिन सही शेड बहुत शानदार लगेगा। आप रिच चॉकलेट ब्राउन, कैरामेल या कॉफी टोन, डीप मॉव या बेरी-मिक्स न्यूड्स लगा सकती हैं। ये शेड्स आपकी स्किन की नेचुरल खूबसूरती को बढ़ाते हैं।

    अपने होंठों के नेचुरल रंग को देखें

    हर किसी के होंठों का रंग अलग होता है। कई लोगों के होंठ गुलाबी होते हैं तो कुछ के भूरे या पर्पल अंडरटोन वाले होते हैं। आप जब भी लिपस्टिक खरीदें तो उसे अपने हाथाें पर नहीं, बल्कि होंठों पर लगाकर ही देखें। इससे आप जान सकेंगी कि वो आपके होंठों के नेचुरल पिगमेंट के साथ कैसी दिखती हैं।

    मैट या ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक

    • मैट न्यूड्स: ये लंबे समय तक टिकते हैं और मॉडर्न लुक देते हैं। लेकिन कभी-कभी ये होंठों को ड्राई दिखा सकते हैं।
    • ग्लॉसी या क्रीमी न्यूड्स: ये होंठों को चमकदार दिखाते हैं, जो रोजाना के लिए सही हैं।

    यह भी पढ़ें- Lip Tint या Lipstick: बरसात के मौसम में क‍िसे लगाना है बेहतर? यहां दूर करें कन्‍फ्यूजन

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में अट्रैक्टिव दिखने के लिए ट्राई करें लिपस्टिक के 5 शेड्स, हर स्किन टोन के लिए हैं परफेक्ट