Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर ऐसे करें मेकअप, और पाएं ट्रेडिशनल लुक

    By Saloni UpadhyayEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 09:08 AM (IST)

    Chhath Puja 2022 छठ पूजा के खास मौके पर आप खुद को स्पेशल लुक देना चाहती हैं तो इन सिंपल तरीकों से आप मेकअप अप्लाई कर सकती हैं। इस पारंपरिक पूजा में आप ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लगेंगी।

    Hero Image
    Chhath Puja 2022: अपने स्किन के हिसाब से फाउंडेशन का चुनाव करें।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Chhath Puja 2022: छठ पूजा की शुरूआत कल यानी 28 अक्टूबर से हो रही है। यह महापर्व चार दिनों का होता है। इसमें महिलाएं 36 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं। ऐसे में चेहरे की चमक खो जाती है। छठ पूजा की विधि शाम या दिन में ही होती है। इस तरह महिलाएं अपने मेकअप को लेकर परेशान होती है कि वे मेकअप कैसे करें। आइए जानते हैं, छठ पूजा के लिए आसान मेकअप टिप्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठ पूजा के दौरान ऐसे करें मेकअप

    - छठ पूजा की विधि के लिए महिलाएं दिन में बाहर निकलती हैं, ऐसे में आप अपने चेहरे पर सबसे पहले जेल बेस्ड मॉश्चराइजर लगाएं। फिर उसके बाद मेकअप के स्टेप्स ट्राई करें।

    - मॉइश्चराइजर लगाने के बाद आप अपने चेहरे पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने के बाद चेहरे पर मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है।

    - अब अपने स्किन के हिसाब से फाउंडेशन का चुनाव करें। उस फाउंडेशन को स्किन पर मेकअप ब्रश की मदद से अप्लाई करें। ये ध्यान रखें कि आपके चेहरे पर फाउंडेशन बराबर लगे।

    - अब अपनी आंखों पर लाइट कलर का आईशैडो लगा लें। फिर काजल लगाएं, आप मस्कारा भी यूज कर सकती हैं। इससे आपका आई मेकअप पूरा होगा।

    - आई मेकअप के बाद अब आप अपने गालों पर पिंक कलर का ब्लशर लगाएं। इससे अपने चीकबोन्स को हाइलाइट करें। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

    - ब्लशर लगाने के बाद आप अपने होठों पर डार्क लिप्सटिक लगाएं। इसे आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।

    -मेकअप करते वक्त ध्यान रखें कि आप ज्यादा हेवी मेकअप न करें। आप बिल्कुल लाइट मेकअप करें। चाहें तो आप फाउंडेशन की जगह सीसी क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

    - छठ पूजा के दौरान आप बिंदी का चुनाव जरूर करें। ये आपको ट्रेडिशनल लुक देने में मदद करता है।

    - आप छठ पूजा के दौरान हल्की साड़ी पहनने की कोशिश करें, जिसमें आप कम्फर्टेबल फील करें। हेवी साड़ी पहनने से बचें।

    Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।

    Picture Courtesy: Freepik