Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10X क्लीजिंग पावर वाला Charcoal Face Wash टॉक्सिक और अशुद्धियों को निकाले बाहर

    By Jagran NewsEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 12:26 PM (IST)

    Charcoal Face Wash बंबू चारकोल से बना है जो स्किन के अंदर तक जाकर चमत्कारी रूप से स्किन की गंदगी को बाहर निकालता है। यह त्वचा में गहराई तक घुसे हुए टॉक्सिक और अशुद्धियों को बाहर निकालने के लिए 5 गुना अंदर जाता है।

    Hero Image
    10X क्लीजिंग पावर वाला Charcoal Face Wash टॉक्सिक और अशुद्धियों को निकाले बाहर

    नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। घर से बाहर निकलते ही धूल, प्रदूषण, गंदगी और कभी टॉक्सिक लोगों का भी सामना करना पड़ता है। टॉक्सिक इंसान का तो कुछ नहीं कर सकते, पर टॉक्सिक स्किन के लिए Bombay Shaving Company का Charcoal Face Wash है, जो स्किन संबंधित समस्याओं को दूर करता है और गंदगी और अशुद्धियां को बाहर निकालता है। यह बहुत ही आसानी से स्किन को डिटॉक्स करता है। आइए जानते हैं इसके गुणों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो-

    Charcoal Face Wash की क्या है खासियत

    Charcoal Face Wash बंबू चारकोल से बना है जो स्किन के अंदर तक जाकर चमत्कारी रूप से स्किन की गंदगी को बाहर निकालता है। यह त्वचा में गहराई तक घुसे हुए टॉक्सिक और अशुद्धियों को बाहर निकालने के लिए 5 गुना अंदर जाता है। इसका 10X क्लीजिंग पावर सुनिश्चित करता है कि आपकी स्किन से गंदगी और अशुद्धियां साफ हो जाए, जिससे स्किन में निखार आए।

    Charcoal Face Wash अनार, पपीता और हल्दी जैसे नेचुरल पदार्थों से भरा हुआ है। स्किन को रिपेयर करने और उसमें ग्लो लाने के लिए विटामिन सी एक बहुत ही अच्छा सब्सटेंस है और अनार एक ऐसा फल है जो विटामिन सी से भरपूर होता है। इसमें पुनिक एसिड और ओमेगा 5 फैटी एसिड है, जो क्लियर और समान टोंड त्वचा देने के लिए डार्क स्पॉर्ट को कम करता है, साथ ही यह फाइन लाइन और रिकल्स जैसे उम्र बढ़ने के संकेतों को भी कम करता है, जिससे त्वचा सुंदर और जवां दिखती है।

    इसके अलावा पपीते में मौजूद पपैन एंजाइम डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं और ब्रेकआउट व मुंहासे को रोकने के लिए पोर को खोलते हैं। यह नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है, जिससे त्वचा को नमी मिलती है और रूखापन दूर होता है। Charcoal Face Wash में हल्दी भी मौजूद है, जो अपने एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है। यह स्किन पर मौजूद डैमेज सेल्स को हटाता है। इसके इस्तेमाल से स्किन हल्की होती है और इसका एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण आपके फेस पर नेचुरल ग्लो लाता है।

    टॉक्सिक स्किन चेहरे पर निखार को खत्म कर देता है और इसे दूर करने के लिए Bombay Shaving Company के Charcoal Face Wash बहुत ही मददगार है। इसकी खास बात यह है कि प्रदूषण की वजह से जो भी स्किन संबंधित समस्याएं होती हैं जैसे स्किन पर रैशेज और दाने, उसको दूर करने में मदद करता है और एक हेल्दी स्किन प्रदान करता है।

    Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।

    लेखक- शक्ति सिंह

    comedy show banner
    comedy show banner