Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidharth Kiara Wedding: सिम्पल गोल्ड मंगलसूत्र के साथ बड़ी एंगेज्मेंट रिंग पहने दिखीं दुल्हन कियारा आडवाणी

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 11:34 AM (IST)

    Sidharth Kiara Wedding सिद्दार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ऑफिशियली शादिशुदा कपल बन गए हैं। इनकी विवाह की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। दोनों ही तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। आइए जानें कियारा ने शादी पर कैसी जूलरी पहनीं।

    Hero Image
    Sidharth Kiara Wedding: देखें कियारा के मंगलसूत्र और सगाई की अंगूठी की तस्वीरें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Sidharth Kiara Wedding: छह साल एक दूसरे को डेट करने के बाद कियारा आडवाणी और सिद्दार्थ मल्होत्रा आखिरकार हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। इस बॉलीवुड जोड़ी ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में पारंपरिक हिन्दू रीति रिवाजों से शादी की। शादी का समारोह तीन दिन तक चला, जिसकी शुरुआत मेहंदी के साथ हुई फिर संगीत और हल्दी का फंक्शन हुआ। शादी 7 फरवरी को दोपहर के समय हुई, जिसमें दोनों का परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कियारा और सिद्दार्थ की शादी की तस्वीरों का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, जो इन्होंने मंगलवार देर रात शेयर की। जैसा कि सबको उम्मीद थी, सिद्दार्थ और कियारा किसी परियों की कहानी के किरदार लग रहे थे। दोनों के शादी के जोड़े डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किए थे। कियारा का फैशन हमेशा से ऑनपाइंट रहा है और उनका ब्राइडल लुक भी परफेक्ट था!

    कियारा का ब्राइडल लुक

    उन्होंने शादी के लिए सिल्वर और ब्लश पिंक रंग का लहंगा चुना, जो कम ही देखने को मिलता है। इसे मनीष मल्होत्रा ने महीन कढ़ाई के साथ तैयार किया था। इसके साथ उन्होंने डायमंड और एमरेल्ड्स का लेयर्ड नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्ज़ पहनी थीं। साथ ही डायमंड का मांगटीके पहना था। बालों का नीट बन बनाया था, छोटी-सी बिंदी और न्यूड लिप्स के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

    कियारा की एंगेज्मेंट रिंग और मंगलसूत्र

    इस प्यारे जोड़े की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कियारा ने उंगली में एक बड़ा-सा सॉलीटेयर पहना है। साथ ही पतली गोल्ड की चेन, जो उनका मंगलसूत्र है।

    कियारा आडवाणी और सिद्दार्थ मल्होत्रा की शादी

    ये दोनों स्टार्स 4 फरवरी को जैसलमेर के लिए रवाना हो गए, ताकि महमानों के स्वागत के लिए समय पर पहुंच सकें। करण जौहर, ईशा अंबानी, आनंद पिरामल, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत इनकी शादी में शामिल हुए थे। यह कपल इस हफ्ते मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन करेगा।

    Picture Courtesy: Instagram/kiaraaliaadvani/