Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइलाज बीमारी से जूझ रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम, जानें क्या है यह प्रॉब्लम

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 05 Oct 2021 10:27 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वह कई सालों से एक ऐसी स्किन कंडीशन से जूझ रही हैं जिसका कोई इलाज मौजू ...और पढ़ें

    Hero Image
    बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की खूबसूरत तस्वीर

    बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने 4 अक्टबूर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक ऐसी जानकारी फैन्स के साथ शेयर की, जिसे जानकर लोग हैरान रह गए। एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट में बताया कि वह टीनएज से ही एक ऐसी स्किन कंडीशन से जूझ रही हैं, जो लाइलाज बीमारी है। लेकिन इसे छिपाने की जगह उन्होंने इसपर खुलकर बात करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी ये स्किन प्रॉब्लम आमतौर पर तस्वीरों में नजर आ ही जाती है, लेकिन अभी तक फोटो एडिटिंग के जरिेए इसे कवर कर दिया जाता था। लेकिन अब यामी ने फैसला किया है कि वह इसे दुनिया से और नहीं छिपाएंगी।

    क्या है केराटोसिस-पिलारिस

    केराटोसिस-पिलारिस, जिसे चिकन स्किन के नाम से भी जाना जाता है। जो एक ऐसी स्किन कंडीशन है, जिसमें चेहरे पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। ये छोटे दाने या फुंसी असल में मृत त्वचा कोशिकाएं (डेड सेल्स) हैं, जो बालों के रोम को बंद कर देती हैं। वे कभी-कभी लाल या भूरे रंग के दिखाई देते हैं। यह ऑटोसोमल आनुवांशिक रोग है, जिसमें स्किन खुरदुरी, हल्की लालिमा लिए हुए और मुंहासों से भर जाती है। चेहरे के अलावा ये पीठ, हाथ के बाहरी हिस्सों (कोहनी से कलाई तक को भी प्रभावित कर सकता है) पर दिखाई देता है। यह समस्या आमतौर पर सेंसिटिव स्किन वालों में देखने को मिलती है। जो सर्दियों में बहुत ज्यादा नजर आने लगती है और गर्भावस्था में भी ये परेशानी बढ़ जाती है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

    लक्षण

    - दानों के आसपास हल्का गुलाबीपन या स्किन का लाल होना

    - खुजली और चिड़चिड़ी त्वचा

    - रूखी त्वचा

    - ऐसे दाने जो सैंडपेपर की तरह महसूस होते हैं।

    - दाने जो त्वचा की टोन के आधार पर अलग-अलग रंगों में दिखाई दे सकते हैं (मांस के रंग, सफेद, लाल, गुलाबी, भूरे या काले)

    काम आ सकते हैं ये उपाय

    गर्म पानी से नहाना

    बहुत ज्यादा नहीं लेकिन गुनगुने पानी से नहाने से रोमछिद्र खुलते हैं और ढीले होते हैं। लेकिन बहुत ज्यादा देर नहाना अवॉयड करें क्योंकि इससे शरीर का प्राकृतिक तेल कम होने लगता है।

    एक्सफोलिएशन

    नहाते वक्त हल्के हाथों से, लूफा या प्यूमिस स्टोन से बॉडी को साफ करें जिससे डेड स्किन आसानी से निकल जाती है।

    हाइड्रेटिंग लोशन लगाना

    नहाने के बाद या नॉर्मली भी अपनी स्किन को मॉइश्चराइज़ रखना जरूरी होता है।

    तंग कपड़े न पहनना

    बहुत टाइट कपड़े पहनने से स्किन में खुजली और रैशेज की समस्या और बढ़ सकती है।

    Pic credit- yamigautam/instagram