Alia Bhatt: सफेद साड़ी में दिखना चाहती हैं खूबसूरत, तो आलिया भट्ट के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
Alia Bhatt बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर अपनी स्टाइलिंग लेकर चर्चा में रहती हैं। वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक आलिया हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में आप साड़ी के लिए एक्ट्रेस के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Alia Bhatt: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस कम समय में ही अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं। एक्टिंग के साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक आलिया हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में अगर आप व्हाइट साड़ी कलेक्शन में क्लासी और एलिगेंट लुक तलाश कर रही हैं, तो आलिया भट्ट के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
व्हाइट डॉटेड साड़ी
अगर आप सफेद रंग में कोई सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट का लुक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होगा। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक में सफेद रंग की साड़ी कैरी की है, जिस पर मल्टीकलर डॉट्स नजर आ रहे हैंय़ साथ ही स्लीवलेस ब्लाउज, खुले बालों और मैचिंग ज्वेलरी के साथ उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है।
व्हाइट कॉटन साड़ी
गर्मियों में अगर आप सफेद साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो आलिया की इस व्हाइट कॉटन साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फुल व्हाइट इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही डीप स्लीवलेस ब्लाउज, हेवी ईयररिंग उनके इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए बालों में बन और सफेद गुलाब भी कैरी किया है।
व्हाइट सैटिन साड़ी
अगर आप कुछ सिंपल कैरी करना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की यह व्हाइट साड़ी बिल्कुल परफेक्ट होगी। ब्लैक बॉर्डर वाली इस सैटिन साड़ी में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। साथ ही उन्होंने इसके साथ व्हाइट बॉर्डर वाला ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है। इसके अलावा बालों की चोटी और हैवी ज्वेलरी उनके इस लुक को कंप्लीट कर रही है।
प्लेन व्हाइट साड़ी
अगर आप प्लेन व्हाइट साड़ी में कोई लुक लेना चाहती हैं, तो आलिया के आउटफिट्स इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फुल प्लेन साड़ी के साथ उन्होंने एंब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउस कैरी किया है। इसके अलावा कानों में डायमंड स्टड, खुले बाल और लाल गुलाब उनके इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
फ्लोरल व्हाइट साड़ी
अगर आप फ्लोरल प्रिंट की शौकीन हैं,तो आलिया भट्ट के इस आउटफिट को कॉपी कर सकती हैं। फ्लोरल बॉर्डर वाली सफेद रंग की इस साड़ी के साथ उन्होंने फ्लोरल प्रिंट का बोट नेक टॉप स्टाइल ब्लाउज पेयर किया है। इसके अलावा परफेक्ट हेयर स्टाइल, हैवी ज्वेलरी और बालों में गुलाब उनके इस लुक को पूरा कर रहा है।
Picture Courtesy:Instagram