Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या आप भी बॉडीकॉन और बॉडी फिटेड ड्रेस में नहीं कर पाती हैं अंतर? यहां समझें ये 4 बड़े फर्क

    बॉडीकॉन और बॉडी फिट ड्रेस में बेहद अंतर होता है। बॉडीकॉन शरीर के अंगों को हाइलाइट करती है और स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बनी होती है जिससे यह टाइट होती है। वहीं बॉडी फिटेड ड्रेस ढीली और कॉटन जैसे फैब्रिक से बनी होती है। अगर आप भी इन्‍हें एक ही समझ रहीं थीं तो हम आपको इनमें चार बड़े फर्क बताने जा रहे हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 20 Jun 2025 02:31 PM (IST)
    Hero Image
    क्‍या है बॉडीकॉन और बॉडी फिटेड ड्रेस में अंतर? Image Credit- Freepik

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। फैशन की दुन‍िया बहुत बड़ी है। यहां आए द‍िन कुछ न कुछ ट्रेंड जरूर करता रहता है। उन्‍हीं में से एक बॉडीकॉन ड्रेसेज हैं। बॉडीकॉन ड्रेस सिर्फ एक्ट्रेस पर ही नहीं, बल्‍कि आप पर भी अच्छी लग सकती है। स्लिम बॉडी वाली लड़क‍ियों पर ये ड्रेस काफी जचती है। वहीं ज‍िनकी बॉडी मॉडरेट होती है उन पर भी ये ड्रेस खूबसूरत दिख सकती है। हालांक‍ि कई बार लोग बॉडी कॉन ड्रेस और बॉडी फ‍िट ड्रेस को एक समझ लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी उन्‍हीं में से एक हैं तो हम आपको बता दें क‍ि इनकी बनावट एक दूसरे से बेहद अलग होती हैं। हर लड़क‍ी या महि‍लाओं को इनमें अंतर मालूम होना चाह‍िए। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि बॉडी कॉन ड्रेस और बॉडी फ‍िट ड्रेस में क्‍या अंतर होता है। आप इन्‍हें क‍िस मौकों पर पहन सकती हैं? तो आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    कटि‍ंग और डिजाइन दोनों अलग

    आपको बता दें क‍ि बॉडी कॉन और बॉडी फ‍िट ड्रेस में सबसे बड़ा अंतर कट‍िंग और ड‍िजाइन का होता है। बॉडीकॉन शरीर के एक-एक अंग को हाइलाइट करती है। ये बहुत टाइट भी होती है। वहीं बॉडी फ‍िटेड ड्र्रेस थोड़ी ढीली या स्ट्रक्चरल डिजाइन की होती है। जब आप इसे पहनती हैं तो ये द‍िखने में कम टाइट लगती है।

    Fabric का इस्‍तेमाल भी अलग

    बॉडीकॉन ड्रेसेस स्ट्रेचेबल होती हैं। इसे बनाने में स्पैन्डेक्स, पॉलिएस्टर जैसे फैब्र‍िक का इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण है कि ये शरीर से एकदम च‍िपकी हुई होती है। दूसरी ओर बॉडी फिटेड ड्रेस कॉटन, सिल्क, लेनि‍न जैसे कपड़ों से बनाई जाती हैं।

    यह भी पढ़ें: स्‍लि‍म फ‍िट से लेकर टू-टोन्‍ड तक, एक‍ नहीं बल्कि 9 तरह की होती हैं जीन्‍स; क्या इनके नाम जानती हैं आप?

    दोनों का अपना अलग-अलग कंफर्ट लेवल

    बाॅडीकॉन ड्रेस पहनने में काफी टाइट होती है। इस कारण ये थोड़ी कम कंफर्टेबल होती है। अगर आपको लंबे समय तक इसे पहनना है तो इससे आपको उलझन हो सकती है। खासक‍र गर्मियों में। वहीं Body Fitted Dresses में कंफर्टेबल महसूस कर सकती हैं। ये पहनने में भी थोड़ी लूज होती है। आप इसे क‍िसी भी मौकों पर पहन सकती हैं।

    लुक्‍स और ओकेजन

    आपने देखा होगा क‍ि ज्‍यादातर लड़क‍ियां पार्टीज या क्‍लब में बॉडीकॉन ड्रेसेस पहने हुए नजर आती हैं। ये इन मौकों के ल‍िए एकदम परफेक्‍ट होती हैं। तो वहीं दूसरी ओर बॉडी फिटेड ड्रेस आप कॉलेज, ऑफि‍स या फैमिली फंक्शन में भी आराम से पहन सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: सलवार-पैंट हुए पुराने, कुर्ती के साथ पहनें ये 5 तरह के Bottom Wear; मिलेगा मॉर्डन लुक