Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Body Polishing: बॉडी पॉलिशिंग से पाएं शीशे जैसी चमकती त्वचा, जानें इसके अन्य फायदे और घर पर इसे करने के तरीके

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 07:14 AM (IST)

    Body Polishing स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के लिए बॉडी पॉलिशिंग एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। जिसमें त्वचा की डीप क्लीनिंग की जाती है जिससे अशुद्धियां ...और पढ़ें

    Hero Image
    Body Polishing: बॉडी पॉलिशिंग के फायदे और घर पर कैसे खुद से करें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Body Polishing: अगर आप चेहरे पर ही नहीं, बॉडी पर भी सेलिब्रिटी जैसी चमक चाहती हैं, तो इसके लिए किसी महंगे सैलून जाकर पैसे खर्च करने के जरूरत नहीं, बल्कि घर में ही कुछ स्टेप्स की मदद से चमका सकती हैं अपनी स्किन। हम बात कर रहे हैं बॉडी पॉलिशिंग की। जो स्किन केयर का ही एक पार्ट है। इसमें बॉडी की अच्छे से क्लीनिंग, स्क्रबिंग और मॉयश्चराइजिंग की जाती है जिसके बाद स्किन पहले से ज्यादा साफ, सॉफ्ट और चमकदार नजर आती है। तो कैसे इसे घर में खुद से किया जा सकता है, आइए जान लेते हैं इसके बारे में साथ ही अन्य फायदे भी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में ऐसे करें बॉडी पॉलिशिंग

    - इसके लिए सबसे पहले गुनगुना पानी और किसी माइल्ड क्लेंजर या बॉडी वॉश से पूरी बॉडी को साफ कर लें।

    - इसके बाद किसी अच्छे बॉडी स्क्रब से पूरे बॉडी की स्क्रबिंग करें जिससे डेड स्किन निकल जाएगी। अगर आपके पास स्क्रब नहीं है तो घर में ही कुछ नेचुरल चीज़ों की मदद से स्क्रब तैयार कर सकती हैं। चीनी, काफी और नींबू का रस एक साथ मिलाएं। हल्के हाथों से इससे बॉडी को स्क्रब करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा, बॉडी गहराई से साफ हो जाएगी और हाइड्रेट भी रहेगी।

    - इसके बाद पूरे शरीर में कोई अच्छा सा मॉयश्चराइजर लगाएं। इससे त्वचा ज्यादा चमकदार और सॉफ्ट नजर आती है।

    बॉडी पॉलिशिंग के फायदे

    - बॉडी पॉलिशिंग से स्किन टेक्सचर सुधरता है।

    - बॉडी पॉलिशिंग करने के बाद स्किन ज्यादा सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है।

    - बॉडी पॉलिशिंग से टैनिंग की समस्या भी दूर होती है।

    - अगर आपको बॉडी एक्ने की प्रॉब्लम होती है, तो बॉडी पॉलिशिंग से ये समस्या भी धीरे-धीरे दूर होने लगती है।

    - कुछ लोगों का एक्सरपीरियंस है कि बॉडी पॉलिशिंग से सेल्युलाइट की प्रॉब्लम भी दूर होती है।

    - स्क्रबिंग से डेड स्किन और पोर्स में जमी गंदगी दूर होती है जिससे त्वचा खुलकर सांस ले पाती है, तो इससे भी कई सारी समस्याएं दूर रहती हैं।

    - बॉडी पॉलिशिंग करते रहने से बढ़ती उम्र के असर को भी कम किया जा सकता है।

    Pic credit- freepik