Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार दिवाली पर बना लें इनमें से कोई भी डिजाइनर ब्लाउज, मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग

    Updated: Sat, 19 Oct 2024 07:39 AM (IST)

    कई भी तीज-त्योहार हो साड़ी का ट्रेंड कभी नहीं जाता। साड़ी को टाइमलेस क्लासिक कहते हैं जो हर हमेशा पहनी जा सकती है। आजकल मार्केट में ऑरगेंजा या टिशू की साड़ी का चलन काफी बढ़ गया है। इस दिवाली में यदि आप भी साड़ी पहनने वाली है तो यहां दिए गए कुछ ब्लाउज डिजाइन (Diwali Blouse Design) ट्राई कर सकती है।

    Hero Image
    Diwali 2024 पर बनवाएं ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Diwali Blouse Design: फैशन के इस दौर में आपकी साड़ियों के साथ डिजाइनर ब्लाउज एक डिफरेंट और आकर्षक लुक देता हैं। सही फिटिंग, फैब्रिक और स्टाइल के साथ ये ब्लाउज साड़ी के पारंपरिक लुक को मॉडर्न टच देने का काम करते हैं। फिर चाहे आपकी साड़ी सिंपल हो या हैवी, डिजाइनर ब्लाउज साड़ी की सुंदरता को और निखारते हैं, जिससे आप किसी भी अवसर पर बेहद स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिख सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही डिजाइनर ब्लाउज के आइडियाज (Diwali Blouse Ideas) दे रहे हैं जो इस बार आप दिवाली पर बनवा सकती है और स्टाइलिश लग सकती है। तो आइए जानते हैं इन खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंसी ब्लाउज डिजाइन जो आपकी टिश्यू सिल्क हों या ऑर्गेंजा साड़ी सभी पर लगाएंगे चार चांद।

    दिवाली के लिए ब्लाउज डिजाइन

    • हाई नेक ब्लाउज- हाई नेक डिजाइनर ब्लाउज आपको क्लासी और रॉयल लुक देता है। इसमें ज़री, मिरर वर्क या हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाते हैं, खासकर शादी या बड़े फंक्शन के लिए। इस बार दिवाली पर आप हाई नेक ब्लाउज बनवा सकती है जो आपकी काफी स्टाइलिश लुक देगा।

    यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में आप भी चाहती हैं परफेक्ट लुक, तो अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें ये 4 साड़ियां

    • बैकलेस ब्लाउज- अगर आप बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो बैकलेस डिजाइन ब्लाउज आपके लिए बेस्ट है। इसमें स्ट्रैप्स, टाई-अप डिटेलिंग या कुंदन वर्क इसे और स्टाइलिश बनाते हैं।
    • फुल स्लीव्स ब्लाउज- फुल स्लीव्स ब्लाउज, टिश्यू सिल्क और ऑर्गेंजा साड़ियों के साथ शाही लुक देते हैं। नेट या लेस वाली स्लीव्स इसे और आकर्षक बनाती हैं, जो इस फेस्टिव सीजन आपके लिए परफेक्ट हो सकतें है।
    • शीयर स्लीव्स ब्लाउज- हल्की साड़ियों के साथ ट्रांसपेरेंट या शीयर स्लीव्स ब्लाउज ट्रेंडी और एलीगेंट लुक देता है। इसमें बीडिंग या मिरर वर्क इसे और खास बनाता है।
    • पीटर पैन कॉलर ब्लाउज- यह डिजाइन आपको क्यूट और इनोवेटिव लुक देता है। सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी के साथ यह डिजाइन फॉर्मल और इनफॉर्मल, दोनों मौकों के लिए उपयुक्त है।
    • हॉल्टर नेक ब्लाउज- हॉल्टर नेक स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देता है। इसे बैकलेस साड़ी के साथ पहनकर ग्लैमरस और स्लीक लुक पाया जा सकता है। पार्टी या डिनर इवेंट्स में पहनने के लिए परफेक्ट है।
    • ऑफ शोल्डर ब्लाउज- बोल्ड और एलीगेंट लुक चाहती हैं तो इसके लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज परफेक्ट ऑप्शन है। यह डिजाइन पारंपरिक और मॉडर्न लुक का मेल है, जो खासकर रिसेप्शन और कॉकटेल पार्टी में शानदार लुक देता है।

    यह भी पढ़ें: शादी में बचा है बस एक महीना, तो होने वाली दुल्हन आज से ही शुरू कर दें ये काम, चेहरे पर आएगा नूरानी निखार