Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Face pack for Dry Skin: गर्मियों में भी स्किन हो रखी है ड्राई, तो ये फेस पैक करें ट्राई

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Wed, 31 May 2023 07:16 AM (IST)

    Face pack for Dry Skin अगर गर्मियों में भी स्किन की ड्राईनेस नहीं जा रही तो घर में बने इन फेस पैक्स को एक बार जरूर करें ट्राई जो दिला सकते हैं आपको इस प्रॉब्लम से काफी हद तक छुटकारा।

    Hero Image
    Face pack for Dry Skin: ड्राय स्किन के लिए फेस पैक्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Face pack for Dry Skin: जहां कुछ लोग ऑयली स्किन से परेशान रहते हैं, तो वहीं कुछ लोग ड्राय स्किन से और कई बार तो ड्रायनेस की प्रॉब्लम गर्मियों में भी बनी रहती है। रूखी त्वचा वालों को आमतौर पर खुजली, रैशेज, जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो अगर आपकी स्किन भी हो रखी है ड्राई, तो घर में बने इन फेस मास्क से पाएं इससे राहत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खीरा फेस मास्क

    कूलिंग और हाइड्रेटिंग तत्वों से भरपूर, खीरा रूखी त्वचा वाले लोगों के लिए बेहद असरदार है। यह त्वचा की जलन और खुजली से राहत देता है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको ½ खीरा और 1 चम्मच चीनी की जरूरत होगी। खीरे को छीलकर अच्छे से मैश कर लें और उसमें चीनी मिला दें। इसे अच्छी तरह से मिलाकर अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे ठंडे पानी से धो लें। 

    तरबूज फेस मास्क

    पोषक तत्वों और पानी की अच्छी-खासी मात्रा होने की वजह से तरबूज भी ड्राई स्किन वालों के लिए बेहतरी है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट की अच्छी-खासी मात्रा होती है और यह विटामिन सी का भी पावरहाउस है, जो कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है और स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच ताजा तरबूज का रस और 1 चम्मच शहद की आवश्यकता होगी। इन दोनों को आपस में मिलाकर अपने चेहरे पर मसाज करें। 20 मिनट बाद इसे धीरे से धो लें।

    मुल्तानी मिट्टी और हनी फेस मास्क

    यह हर प्रकार की स्किन के लिए परफेक्ट है क्योंकि यह त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है। यह त्वचा को सभी प्रमुख पोषक तत्व प्रदान करता है जिससे त्वचा हाइड्रेट रहती है। इस फेस मास्‍क के लिए आपको 1 टेबल स्पून मुल्तानी मिट्टी और आधा शहद की जरूरत होगी। इन दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें। सीधे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने तक प्रतीक्षा करें। अच्छी तरह से नमीयुक्त, स्वस्थ त्वचा पाने के लिए इसे ठंडे पानी से धो लें।

    Pic credit- freepik