Anti Aging Foods: 30 के बाद भी चेहरे पर दिखेगा ग्लो, बस डाइट में शामिल करें ये चीजें
Anti Aging Foodsअक्सर लोग स्किन की समस्याओं से बचने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप लंबे समय तक खुद को जवां बनाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डाइट में बदलाव करना होगा। तो आइए जानते हैं 30 की उम्र के बाद भी नेचुरल ग्लो पाने के लिए डाइट में किन फूड्स को शामिल करें।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Anti Aging Foods: हर कोई हमेशा खूबसूरत दिखना चाहता है, लेकिन 30 की उम्र के बाद चेहरे की चमक फीकी पड़ने लगती है। इसलिए हमें अपनी सेहत का विशेष ख्याल चाहिए। 30 की उम्र के बाद हमारी स्किन और शरीर में बहुत से बदलाव होने शुरु होते हैं। इसके लिए हम स्किन के लिए बहुत से फेस पैक, क्रीम, सीरम आदि का उपयोग करते हैं, लेकिन आप आपनी डाइट में कुछ बदलाव करके भी एजिंग को कम कर सकते हैं। क्योंकि कोई भी क्रीम, मास्क और सीरम स्किन पर तभी असर कर सकता है, जब हम डाइट में संतुलित भोजन लेते हैं। तो आइए जानते हैं, 30 की उम्र के बाद जवां रहने के लिए डाइट में क्या शामिल करना चाहिए।
हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियां कई पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं, इसमें कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, विटामिन-ए, विटामिन-सी, विटामिन-के, विटामिन-बी1 और विटामिन-बी2 आदि पाए जाते हैं। ये चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों और फाइन लाइन्स को दूर रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये इम्युनिटी को बूस्ट करते हैं।
पपीता
पपीते में एंटी ऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। जो स्किन की झुर्रियां कम करने में मदद करते हैं। साथ ही इसमें पपाइन नाम का एंजाइम पाया जाता है, जो एजिंग को कम करता है। पीपता बेस्ट एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट्स में से एक है। ये शरीर की डेड स्किन को हटाने में भी सहायक है। नियमित रूप से पपीता खाने से स्किन ग्लो करती है।
बैरीज
ब्लूबैरीज में विटामिन-A, C और एंथोसिनिन नाम के एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। ये एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन को प्रदूषण और स्ट्रेस से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। साथ ही इसके सेवन से स्किन में होने वाली खुजली, जलन आदि समस्याओं को छुटकारा मिलता है।
नट्स
नट्स जैसे बादाम में काफी मात्रा में विटामिन-E पाया जाता है। विटामिन-E डैमेज स्किन टिशू की मरम्मत करने में मदद करता है। इसके सेवन से स्किन में नमी बनी रहती है। ये सूरज से निकलने वाली हानिकारक UV rays से भी बचाते हैं।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic Credit: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।