Besan Face Pack: सर्दियों में नहीं गुम होगा चेहरे का निखार, बस लगा लें ये बेसन से बने ये फेस पैक
Besan Face Pack पोषक तत्वों से भरपूर बेसन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह सेहत के अलावा स्किन के लिए भी गुणकारी है। आप बेसन का इस्तेमाल कर कई तरह के फेस पैक बना सकते है। इसे सर्दियों में चेहरे पर लगाने से त्वचा चमकदार होती है। तो आइए जानते हैं बेसन फेस पैक बनाने की आसान विधि।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Besan Face Pack: सर्दियों के मौसम में सेहते के साथ स्किन का ख्याल रखना भी जरूरी है। ठंड के दिनों में स्किन बेजान और रूखी हो जाती है। दरअसल इन दिनों में स्किन अपना नेचुरल ऑयल खो देती है, इसलिए स्किन की ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है। आज हम आपको बेसन के कुछ फेस पैक के बारे में बताएंगे जिन्हें चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन चमकदार होगी। बेसन के इस्तेमाल से आप दमकती त्वचा पा सकते हैं साथ ही स्किन के दाग धब्बे भी दूर हो सकते हैं।
बेसन और गुलाब जल
सर्दियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने और चमकदार बनाने के लिए बेसन में गुलाब जल मिलाएं । इस फेसपैक को लगाने के 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
बेसन और मुल्तानी मिट्टी
बेसन को मुल्तानी मिट्टी के साथ लगाएं। इससे स्किन के दाग-धब्बे और कील मुहांसे दूर होगे। इसके लिए बेसन में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और पानी डालें। इसे अच्छी तरह फेंटे। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें: सिल्क से लेकर शिफॉन तक हर एक साड़ी को धोने और रखने का तरीका होता है अलग, ऐसे करें इनकी केयर
बेसन और दही
बेसन और दही से बना फेस पैक स्किन पर चमक लेकर आता है, यह स्किन को हाइड्रेट रखता है और स्किन साफ भी नजर आती है। इस को पेस्ट बनाने के लिए बेसन औऱ दही की बराबर मात्रा में लें और पेस्ट को कम से कम 15 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें फिर धो लें।
बेसन और संतरे का जूस
बेसन और संतरे का जूस भी चेहरा निखारने में फायदेमंद है। संतरे में मौजूद विटामिन-सी स्किन के लिए आवश्यक है। एक बाउल में एक चम्मच बेसन लें, इसमें संतरे का जूस मिक्स करें। इसे 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं, बाद में पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें: सर्द हवाओं की वजह झड़ने लगे हैं आपके भी बाल, तो इन नेचुरल तरीकों से करें हेयर केयर
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।