Benefits of Face Serum: क्लिंजिंग-मॉइस्चराइजिंग के अलावा सीरम को भी करें स्किन केयर में शामिल, देखें बदलाव
Benefits of Face Serum त्वचा को बेहतर बनाने और उसकी देखभाल के लिए क्लींजर और मॉइस्चराइजर के अलावा फेस सीरम भी सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। यह त्वचा को पोषण देने सुरक्षा करने और हाइड्रेट बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Benefits of Face Serum: अगर आप अपनी त्वचा को बेहतर बनाना चाहते हैं और उसकी देखभाल के लिए कुछ ऐसा चाहते हैं, जो क्लींजर या मॉइस्चराइजर की तुलना में ज्यादा कारगर और एक्टिव हो, तो फेस सीरम इसका सबसे सही समाधान है।
आपकी त्वचा को पोषण देने, सुरक्षा करने और हाइड्रेट बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया, फेस सीरम को स्किन को आपको अपने डेली रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। क्लिंजिंग के बाद और मॉइस्चराइजिंग से पहले फेस सीरम बेहद आवश्यक है। चलिए जानते हैं कि फेस सीरम का उपयोग करने से आपकी त्वचा को कैसे लाभ पहुंचा सकते है।
सीरम के लिए यह माना जाता है कि इसमें बड़ी मात्रा में एक्टिव मॉलेक्यूल्स होते हैं, जो त्वचा के अंदर जाकर प्रभावशीलता के लिए संभावित रूप से सभी जरूरी पोषक तत्व प्रदान करते हैं। बहुत से लोगों को यह भी लगता है कि सीरम की जगह केवल मॉइस्चराइजर या फेस क्रीम का उपयोग कर काम चलाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। सेरम का उपयोग करने से मॉइस्चराइजर को भी स्किन बूस्ट करने में मदद मिलती है।
क्योंकि एक सीरम हल्का लिक्विड जैसा होता है और त्वचा को जल्दी से सक्रिय तत्व प्रदान करता है। इसलिए क्लिंजिंग के बाद आपको अपनी त्वचा पर तुरंत सीरम लगाना चाहिए।
सीरम का ऐसे करें उपयोग
बहुत लोगों से सीरम का इस्तेमाल करने में ये गलती है कि वो उसे टाइट पैक करना भूल जाते हैं। इसलिए इस्तेमाल के बाद इसकी बॉटल को हमेशा ठीक से बंद करना चाहिए।
फेस सीरम के प्रकार
एंटी-एजिंग सीरम
त्वचा में चमक लाने वाला सीरम
हाइड्रेटिंग सीरम
फ्री-रेडिकल फाइटिंग सीरम
एक्ने प्रोन स्किन सीरम
स्किन टेक्सचर इंप्रूवमेंट सीरम
एंटी-एजिंग सीरम
नियासिनेमाइड सीरम
हाइलूरोनिक एसिड सीरम
विटामिन-सी सीरम
त्वचा की समस्या के अनुसार इस्तेमाल करें सीरम
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आप अपनी त्वचा और उससे जुड़ी समस्या को देखते हुए ही सीरम का इस्तेमाल करें। लेकिन इसके साथ यह भी याद रखना होगा कि समस्या के अनुकूल इस्तेमाल किए जाने वाले सीरम के एक से अधिक लाभ हैं। इनमें फाइन लाइन्स, डार्क स्पॉट, पिगमिंटेशन और एक्ने जैसी मुख्य समस्या को टारगेट करने के लिए अलग-अलग सीरम मार्केट में उपलब्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।